Advertisement

कानपुर में हैवानियत... पैसे नहीं लौटा पाया तो कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट में बांधी ईंट फिर लगा दी आग 

कानपुर में एक छात्र के साथ हैवानियत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने जो रुपये उधार लिए थे, उन्हें वापस नहीं कर पाया. इटावा का रहने वाला छात्र कानपुर में रहकर कोचिंग कर रहा था.

कानपुर में हैवानियत कानपुर में हैवानियत
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

Kanpur News: यूपी के कानपुर के में एक छात्र की पिटाई के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शहर के काकादेव इलाके में कुछ गुंडों ने छात्र से रुपयों की वसूली करने के लिए एक कमरे में बंद करके बुरी तरह लात-घूसों से पीटा. इतना ही नहीं, जब उन दबंगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने छात्र को नंगा कर प्राइवेट पार्ट से ईंट बंधवाकर जबरदस्ती खड़ा किया.  

Advertisement

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र को इतना पीटने और टॉर्चर करने के बाद उसे वेल्डिंग मशीन से जलाने की कोशिश भी की गई. कानपुर में छात्र के साथ इस तालिबानी क्रूरता के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें दिखाई दे रहा है कि छात्र को घूसों से पीटा गया और उसके साथ गाली गलौज की गई. सीने पर चढ़कर लातें मारी गईं, इस बीच छात्र हाथ जोड़कर रोते हुए कह रहा है कि भैया पैसा दे देंगे, लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है.  

कानपुर में हैवानियत के 10 दिन बाद भी सदमे में है छात्र, वायरल वीडियो की चल रही जांच  

इसके बाद पीड़ित को वेल्डिंग वाली बॉयलर मशीन से चेहरा जलाने की भी कोशिश की गई. उसके साथ सबसे खौफनाक अंदाज ये कि छात्र को नंगा किया गया और उसको धमकाते हुए पेनिस में ईंट बंधवाई गई. ये वीडियो 2-3 दिन पुराना है. मारपीट करने वाले दबंगों में से ही किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.  

Advertisement

कानपुर में क्रूरता की हदें पार करने वाली कहानी नाबालिग की जुबानी, कहा- नर्क से कम नहीं थे वो 6 दिन

इटावा का रहने वाला है पीड़ित छात्र 

सूत्रों का कहना है कि लड़का इटावा का रहने वाला है और वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, वो कानपुर के काकादेव कोचिंग मंडी के ही दबंग गुंडे हैं. जो यहां पर छात्रों को ब्याज पर पैसा देते हैं और जो पैसे वाले छात्र होते हैं, उनको धमकाकर वसूली करते हैं. इस मामले में काकादेव थाना इलाके के थानेदार का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं, अभी हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम जांच के बाद इसमें कार्रवाई करेंगे. 

कानपुर हैवानियत मामले में नया मोड, हैवानों के पास थी पुलिस की पिस्टल और पट्टा, छात्र ने सुनाई आपबीती  

कमिश्नर बोले- कार्रवाई के आदेश दिए 

इस मामले में पुलिस कमिश्नर राजकुमार सिंह का कहना है वीडियो हमने देखा है और इसके लिए काका देव पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. अभी उसमें कुछ पता नहीं चल पाया है. सबसे बड़ी चिंताजनक बात यह है जिस छात्र के साथ यह घटना हुई वह अब अपनी पढ़ाई पूरी करने किसके भरोसे पर कानपुर में कोचिंग मंडी में आएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement