Advertisement

Kanpur: सुबह घाट पर गंगा स्नान करने गए लोग, दोपहर में दिखा मगरमच्छ… स्थानीय लोगों में दहशत 

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रानी घाट पर मगर निकलने से लोगों में दहशत फैल गई. मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों का मेला लग गया. इस घाट पर सुबह के समय काफी संख्या में लोग नहाने के लिए जाते हैं. ऐसे में लोगों को अब डर सता रहा है. यदि सुबह के समय मगर घाट पर आया होता, तो अनहोनी हो सकती थी. 

मगरमच्छ को देखने के लिए लगा लोगों का रेला. मगरमच्छ को देखने के लिए लगा लोगों का रेला.
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 27 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रानी घाट के किनारे गंगा के रेती में मगरमच्छ निकल आया. उसको देखने के लिए दूर से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे लगे. सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. वन विभाग की टीम आने से पहले ही मगरमच्छ अचानक पानी में वापस चला गया. 

मगरमच्छ को देखने के बाद हल्ला मच गआ. रानी घाट पर गंगा के किनारे शनिवार सुबह मगरमच्छ को नाव के पास रेती में देखा गया था. मगरमच्छ बड़े आराम से चुपचाप रेती पर लेटा हुआ था. उसकी लंबाई करीब 7 से 9 फीट के बीच थी और वह काफी तगड़ा था. 

Advertisement

इसको देखते ही लोगों में दहशत फैल गई. दरअसल, रोजाना दोपहर में बच्चे वहां खेलने पहुंचते हैं. वहीं, सुबह के समय काफी संख्या में गंगा स्नान करने के लिए भी लोग पहुंचते हैं. ऐसे में मगरमच्छ के रानीघाट पर मौजूद होने की खबर मिलते ही, उसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचने लगे. 

लोगों को संभालने के लिए लगी पुलिस 

मगरमच्छ की दहशत ऐसी थी कि लोग 100 मीटर दूर से ही उसको घाट के किनारे से देख रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम का इंतजार करने लगी. साथ ही घाट पर मौजूद लोगों को दूर करने के लिए भी पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.

इस बीच लोगों की भीड़ देखते हुए मगरमच्छ पानी में वापस चला गया. अब लोगों में दहशत है कि आखिरी मगर यहां आया कैसे? दरअसल, गंगा में मगरमच्छ आमतौर पर देख नहीं जाते. 

Advertisement

लोगों की मांग- जल्द काबू करें मगरमच्छ 

ऐसे में विशाल मगरमच्छ के घाट के पास मौजूद होने की सूचना के बाद लोगों को किसी अनहोनी की आशंका भी सताने लगी है. लोगों को कहना है अगर यह मगर सुबह आया होता, तो वहां नहाने जाने वाले लोगों के साथ कोई घटना हो सकती थी. लोगों की मांग है कि वन विभाग की टीम को मगरमच्छ को जल्द से जल्द पकड़ना चाहिए. दरअसल, इस समय गंगा में पानी भी ज्यादा नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement