Advertisement

'जबरदस्ती कार में खींचा, फिर जंगल में रेप किया'... बर्थडे में बुलाई गई डांसर से गैंगरेप

उन्नाव के गंगा घाट इलाके में तीन आरोपियों ने कानपुर की रहने वाली एक डांसर लड़की को डांस के लिए बर्थडे पार्टी में बुलाया. लड़की का आरोप है कि जब वह बर्थडे पार्टी में पहुंची तो वहां कार में बैठे तीन लोगों ने उसको जबरदस्ती कार में खींच लिया, उसके बाद मारते हुए उसे जंगल में ले गए और रेप किया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

महिला अपराधों के लिए देश में सुर्खियां बटोर चुका उन्नाव जिले में एक और बेटी की अस्मत लूटी गई है. उन्नाव के गंगा घाट इलाके में तीन आरोपियों ने कानपुर की रहने वाली एक डांसर लड़की को डांस के लिए बर्थडे पार्टी में बुलाया. उसे उसकी सहेली के साथ बुलाया गया था. लड़की का आरोप है कि जब वह बर्थडे पार्टी में पहुंची तो वहां कार में बैठे तीन लोगों ने उसको जबरदस्ती कार में खींच लिया, उसके बाद मारते हुए उसे जंगल में ले गए.

Advertisement

लड़की का आरोप है कि तीनों ने मेरे साथ रेप कर डाला, इस दौरान वे लोग मेरे मुंह में जबरदस्ती दारू की बोतल लगा रहे थे, एक युवक मेरे हाथ पकड़े रहा... रेप करने के बाद तीनों आरोपियों ने उसे सड़क पर यूं ही छोड़ दिया.

लड़की का कहना है कि वह किसी तरह जाजमऊ चौकी पहुंची जो गंगाघाट थाने की चौकी है, वहां मेरी एफआईआर नहीं लिखी गई, तो मैं गंगा घाट थाने पहुंची जहां मेरी एफआईआर लिखी गई.

लड़की तीनों आरोपियों को पहचानती है लेकिन किसी को नाम से नहीं जानती है, इन तीनों में किसी एक लड़के का नाम संजय है इसलिए संजय और उसके साथियों के नाम उसने एफआईआर दर्ज कराई है. गुरुवार की शाम को ही लड़की ने महिला थाने से वीडियो कॉल करके हमारी टीम को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी.

Advertisement

इस मामले में उन्नाव सदर के सीओ आशुतोष खुद गुरुवार की रात को मामले की जांच करने के लिए जाजमऊ चौकी के घटनास्थल पहुंचे, जहां बर्थडे पार्टी थी. उस हॉल में बाहर से ताला लगा था. सीओ का कहना है कि लड़की की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement