Advertisement

महिला IAS का पर्सनल मोबाइल साइबर ठगों ने किया हैक, रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर मांगे रुपये

यूपी के कानपुर (Kanpur) में महिला आईएएस अधिकारी (IAS Officer) का पर्सनल मोबाइल साइबर ठगों ने हैक कर लिया. इसके बाद रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर 25 हजार रुपये की मांग की. इस पूरे मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच-पड़ताल शुरू की.

IAS लक्ष्मी नागपन्न IAS लक्ष्मी नागपन्न
सूरज सिंह
  • कानपुर,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur dehat) में साइबर ठगों ने एक महिला IAS अधिकारी का पर्सनल फोन हैक कर लिया. इसके बाद मैसेज भेजकर उनके रिश्तेदारों से पैसे की मांग की. यह मामला सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. महिला अधिकारी ने इसकी शिकायत IAS ने पुलिस से की है. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला कानपुर देहात का है. यहां मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर तैनात IAS लक्ष्मी नागपन्न का पर्सनल मोबाइल साइबर ठगों ने हैक कर लिया. इसके बाद मैसेज भेजकर उनके रिश्तेदार, मित्रजनों से पैसों की मांग करने लगे. इस मामले की जानकारी होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें: टेलीग्राम चैनल, फेक ट्रेडिंग और  58 करोड़ का लेनदेन... विदेशों तक फैला साइबर ठगी का जाल, 6 आरोपी अरेस्ट

सीडीओ लक्ष्मी नागपन्न ने मामले की शिकायत जिले के एसपी से की और उनके नंबर से भेजे गए मैसेज का वॉट्सएप स्क्रीन शाट्स भी पुलिस को दिया. IAS अधिकारी का मोबाइल हैक होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच में जुट गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कॉल पर नहीं बता सकता...', जेल से फोन कर साइबर ठगी के आरोपियों ने अपनों को सुनाया दर्द

हैक करने वालों ने सीडीओ (CDO) के पर्सनल नंबर से मैसेज भेजकर आईएएस के रिश्तेदारों से 25 हजार रुपये की मांग की. हालांकि सीडीओ लक्ष्मी नागपन्न ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement