Advertisement

कानपुर देहात में भेड़ियों के बाद अब दिखा लकड़बग्घा, वीडियो वायरल होने के बाद खौफ में ग्रामीण

डीएफओ ने बताया कि वायरल वीडियो वन विभाग के संज्ञान में या है और विभाग की टीमें कॉम्बिंग कर रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है. हालांकि ग्रामीण इससे खौफ में हैं और खेत में काम करने के दौरान भी झुंड में जा रहे हैं. 

कानपुर देहात के मलासा में लकड़बग्घा दिखने के बाद लोगों में दहशत कानपुर देहात के मलासा में लकड़बग्घा दिखने के बाद लोगों में दहशत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात स्थित मलासा ब्लॉक में भेड़ियों की दहशत से किसान परेशान हैं. पहले खबर आई थी कि दो किसानों पर भेड़ियों के हमले के बाद अब क्षेत्र में कथित लकड़बग्घा दिखने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मलासा ब्लॉक क्षेत्र के पुलंदर गांव का जा रहा है. 

मलासा ब्लॉक क्षेत्र में हिंसक भेड़िये के वायरल वीडियो पर डिस्ट्रिक्ट फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर (डीएफओ) एके दुबे का कहना है, "...यह स्पष्ट करना है कि इस वीडियो में जो दिख रहा है वह भेड़िया नहीं बल्कि लकड़बग्घा है और भेड़िये पूरे कानपुर देहात जिले में नहीं पाए जाते हैं. यहां लकड़बग्घा और सियार पाए जाते हैं और यह आम बात है. वे जंगलों में रहते हैं और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है. अगर कोई जरूरत होगी या कोई दिक्कत होगी... तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुस्साए लोगों ने भेड़िया समझकर सियार को मार डाला... युवक पर किया था अटैक, चार लोगों पर केस दर्ज

डीएफओ ने बताया कि वायरल वीडियो वन विभाग के संज्ञान में है और विभाग की टीमें कॉम्बिंग कर रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है. हालांकि ग्रामीण इससे खौफ में हैं और खेत में काम करने के दौरान भी झुंड में जा रहे हैं. 

 आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कानपुर के घाटमपुर में दो लकड़बग्घा दिखाई दिए थे जिसमें से एक लकड़बग्घा की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई थी जबकि दूसरा भाग निकला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement