Advertisement

'DNA टेस्ट कराओ तब मानूंगा कि मेरी संतान हो', डॉक्टर पिता ने बेटों के सामने रखी अजीब शर्त

डॉक्टर ने अपने दोनों लड़कों से कहा कि तुम पहले डीएनए कराओ, तब पता चलेगा की हमारी औलाद हो. वहीं दादा-दादी भी कह रहे हैं कि डीएनए टेस्ट के बाद साफ होगा कि तुम हमारे पोता पोती हो. दोनों मासूम बेटों ने अपनी मां के साथ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है.

अपनी मां के साथ पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे दोनों बेटे अपनी मां के साथ पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचे दोनों बेटे
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

किसी भी पिता के लिए औलाद से बड़ी कोई संपत्ति नहीं होती और अगर बात दादा-दादी की हो तो उनके लिए पोता, बेटे से भी बढ़कर होता है... लेकिन कानपुर में एक डॉक्टर के घर से हैरतअंगेज खबर सामने आई है. डॉक्टर का अपनी पत्नी से विवाद चलता है. डॉक्टर के दो बेटे हैं. इन दोनों बेटों से उनका डॉक्टर पिता और उनके दादा-दादी ने अजीब शर्त रखी है.

Advertisement

डॉक्टर ने अपने दोनों लड़कों से कहा कि तुम पहले डीएनए कराओ, तब पता चलेगा की हमारी औलाद हो. वहीं दादा-दादी भी कह रहे हैं कि डीएनए टेस्ट के बाद साफ होगा कि तुम हमारे पोता पोती हो. दोनों मासूम बेटों ने अपनी मां के साथ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है. इस पर कमिश्नर ने पुलिस को जांच करके कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, कानपुर पुलिस कमिश्नर के सामने नौवीं और पांचवीं क्लास के दो लड़के अपनी मां के साथ पहुंचे. मां यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं जबकि इनके पिता कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में डॉक्टर है. दोनों लड़कों का आरोप है कि उनके पिता घर से बाहर निकाल रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम दोनों मेरे बच्चे नहीं हो, दादी-दादा भी यही बात कह रहे हैं.

Advertisement

लड़कों की माने तो उनके दादा-दादी ने कहा कि पहले अपना डीएनए टेस्ट कराओ क्योंकि हमें शक है कि तुम हमारे बेटे की औलाद नहीं हो, डीएनए में रिपोर्ट आएगी तभी हम मानेंगे. दोनों लड़कों का कहा है कि उनका दिल टूट गया है और उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है इसीलिए अपनी मां के साथ आज पुलिस कमिश्नर को यह शिकायत करने आए हैं.

इनकी प्रोफेसर मां का कहना है कि हमारी शादी के 17 साल हो गए हैं, शादी के कुछ सालों बाद ही पति ने विवाद शुरू कर दिया था इसलिए मैं पहले नोएडा में अपने भाई के साथ रही फिर लखनऊ में अपने भाई के साथ रही, फिर अपने मायके मैनपुरी में रही, शुरू में कुछ साल जब मैं पति के साथ थी, तभी इन बच्चों का जन्म हुआ था.

प्रोफेसर मां का कहना है कि वह हमको मारने पीटने थे, मैंने मुकदमा कर दिया था, जब पुलिस उन पर कार्रवाई करने लगी तो उन्होंने कुछ दिनों पहले मुझ से समझौता कर लिया, अब मुझे कानपुर बुला लाए और यहां फ्लैट में बच्चे दादा-दादी और पिता के साथ रह रहे थे लेकिन अब उन्होंने फिर नया विवाद शुरू कर दिया है.

इस मामले में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जांच के बाद पुलिस कार्यवाही के आदेश दिए हैं. एडीसीपी बृजेश द्विवेदी का कहना है कि एक महिला अपने बच्चों के साथ पुलिस आयुक्त से मिली थी, उनकी शिकायत है, पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं, पिता और दादा-दादी उनसे डीएनए कराने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement