Advertisement

कानपुर: कुत्ते ने किया एयरफोर्स के विंग कमांडर पर हमला, शिकायत लेकर मालिक के पास पहुंचे तो जबड़े में भरा हाथ, फिर किया लहूलुहान

कानपुर में एयरफोर्स ऑफिसर को एक पालतू कुत्ते ने काट लिया. जब ऑफिसर कुत्ता मालिक के घर शिकायत करने पहुंचे तो उस कुत्ते ने फिर से उनपर हमला कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते के जबड़े से ऑफिसर के हाथ को छुड़ाया गया.

एयरफोर्स ऑफिसर ने कानपुर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत एयरफोर्स ऑफिसर ने कानपुर पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एयरफोर्स ऑफिसर को एक पालतू कुत्ते ने काट लिया. घटना एयरफोर्स कैंपस में हुई. दो दिन बाद जब ऑफिसर कुत्ता मालिक के घर शिकायत करने पहुंचे तो कुत्ते ने फिर से उनपर हमला कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते के जबड़े से ऑफिसर के हाथ को छुड़ाया गया. लेकिन तब तक हाथ से काफी खून बह चुका था. घायल हालत में एयरफोर्स ऑफिसर को अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

बता दें कि पीड़ित ऑफिसर का नाम रूपेश पारेख है. वह एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं. रूपेश ने बताया कि 1 नवंबर की शाम को वह कैंपस में वॉक कर रहे थे. तभी एक कुत्ते ने उन्हें पीछे से काट लिया. जब उन्होंने जानकारी जुटाई तो कुत्ता मालिक के बारे में पता चला. उन्होंने फोन पर उससे बात की क्योंकि वो घर पर नहीं था. इस पर कुत्ता मालिक ने कहा कि ऐसी गलती फिर नहीं होगी. 

कुत्ता काटने के निशान

दो दिन बाद रूपेश पारेख कुत्ता मालिक के घर पहुंच गए. ताकि सामने से शिकायत दर्ज कराई जा सके. लेकिन वहां पर मालिक के सामने ही कुत्ते ने उनपर फिर से अटैक कर दिया. कुत्ते ने विंग कमांडर रूपेश का हाथ अपने जबड़े में भर लिया. जब तक छुड़ाया जाता तब तक उनके हाथ से खून बहने लगा. बताया जा रहा है कि कुत्ता मालिक भी एयरफोर्स में ही कार्यरत हैं. 

Advertisement

और पढ़ें- Video: पिटबुल नोचता रहा...परिवार देखता रहा, दिल्ली में हुई दिल दहलाने वाली घटना

एयरफोर्स ऑफिसर ने क्या कहा? 

मामले में विंग कमांडर रूपेश पारेख ने बताया कि जब पार्क में कुत्ते ने मुझे काटा तो मैंने उसके मालिक का पता लगाया. फोन पर उनसे बात हुई तो उन्होंने कहा कि अब गलती नहीं होगी. 3 नवंबर को मैं उनके घर पर गया था यह देखने कि कुत्ते का वैक्सीनेशन हुआ है कि नहीं. लेकिन तभी दरवाजा खुलते ही सर्वेंट और मालिक बाहर आए और पीछे से उनके कुत्ते ने आकर एक बार फिर से मेरे हाथ में काट लिया. इसकी वजह से काफी खून निकला. मैंने तुरंत जाकर फर्स्ट एड लिया. 

ये भी पढ़ें- कुत्ते की मालिक के प्रति वफादारी देख लोगों की आंखों में आए आंसू, 4 महीने से कर रहा ये काम- VIDEO

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 

घटना के बाद बाद रूपेश पारेख ने इस पूरे मामले की शिकायत चकेरी थाने में लिखित रूप से दर्ज कराई. जिसके बाद अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. कुत्ते के मालिक पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिन एयरफोर्स अधिकारी का कुत्ता था, उन्होंने उसको कहीं छिपा दिया है. एसीपी कैंट का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जो भी विधिक कार्यवाही है, वह की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement