Advertisement

ईयरफोन बना मौत का कारण, कानपुर में दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों काम के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन आ गई और दोनों की मौत हो गई. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 28 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

राह चलते कानों में ईयरफोन लगाकर चलना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है और आए दिन इसकी वजह से एक्सीडेंट की खबरें आती रहती हैं. बावजूद इसके लोग ईयरफोन का प्रयोग राह चलते कर रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला कानपुर जिले से आया है. जहां  ईयरफोन दो मजदूरों के लिए जानलेवा साबित हो गया.

यह भी पढ़ें: रोहित ने कानपुर टेस्ट में रचा अनोखा कीर्तिमान... 60 साल बाद हुआ ऐसा

Advertisement

ईयरफोन लगाने की वजह से नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कानपुर में बनी रेलवे स्टेशन के पास प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि दुर्घटना के समय मजदूर कानों में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे.

यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट में फ‍िर याद आए 'गुटखामैन', VIRAL हुआ 3 साल पुराना ये VIDEO

टिन शेड लगाने जा रहे थे मजदूर

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र में हुई. जहां सीतापुर जिले के प्रमोद यादव (28) और लखीमपुर के रोहित विश्वकर्मा (24) की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. दोनों गौरीगंज के आंधी गांव में निर्माणाधीन अनाज गोदाम में टिन शेड लगाने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन आ गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर: वेज बिरयानी में मांस मिलाने के आरोप पर बवाल, देखें शतक आजतक

क्षेत्राधिकारी (गौरीगंज) अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement