Advertisement

कानपुर एकता हत्याकांड: पुलिस रिमांड में भेजा गया जिम ट्रेनर विमल, क्राइम सीन किया जाएगा रीक्रिएट

Kanpur News: एकता गुप्ता हत्याकांड में आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को 48 घंटे की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस ने विमल से विस्तार से पूछताछ करने और मृतका का मोबाइल और जिम बैग बरामद करने के लिए सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दो दिन का समय दिया है.

कानपुर के एकता मर्डर केस में नया खुलासा कानपुर के एकता मर्डर केस में नया खुलासा
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

यूपी के कानपुर शहर के चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड में आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को 48 घंटे की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस ने विमल से विस्तार से पूछताछ करने और मृतका का मोबाइल और जिम बैग बरामद करने के लिए सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने दो दिन का समय दिया है. विमल को जेल से ही कोर्ट में तलब किया गया था. 

Advertisement

आपको बता दें कि पुलिस ने चार महीने से लापता कानपुर के सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता की हत्या का खुलासा कर आरोपी ग्रीन पार्क स्टेडियम के जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी विमल ने चार महीने पहले डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफिसर्स क्लब (डीएम कंपाउंड) में एकता का शव दफनाया था. 

यह भी पढ़ें: जिम ट्रेनर की साजिश, कारोबारी की पत्नी और मर्डर... पुलिस की कहानी में उलझ गई एकता गुप्ता के कत्ल की गुत्थी

आरोपी ने बताया कि उसने एकता का जिम बैग और मोबाइल फेंक दिया था. वहीं, मृतका को दफनाने के लिए जो गड्ढा खोदा गया था, उसे इतने कम समय में खोदना संभव नहीं था. इसके लिए कब से तैयारी की जा रही थी और इसका मकसद क्या था, यह जानना जरूरी है.  

Advertisement

अपने बयान में विमल ने बताया कि उसने मृतका का मोबाइल और जिम बैग अलग-अलग जगहों पर फेंका था, ऐसे में इन चीजों की बरामदगी के बाद ये मामले में अहम सबूत हो सकती हैं. हालांकि, समय की कमी के कारण आरोपी से विस्तार से पूछताछ नहीं हो सकी और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इन आधारों पर जांच अधिकारी ने विमल को सात दिन की पुलिस हिरासत में देने की मांग की थी. हालांकि, कोर्ट ने दो दिन का ही समय दिया है. पुलिस अब विमल को ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट कराएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement