Advertisement

एक पंच और चली गई एकता की जान... कानपुर में महिला की लाश लेकर DM कंपाउंड कैसे पहुंचा जिम ट्रेनर?

कानपुर में जिम ट्रेनर ने जिस महिला की हत्या कर उसके शव को डीएम कंपाउंड में दफना दिया, उसने बताया कि वो उसे जिम से गाड़ी में लेकर गया था क्योंकि वो मेरी शादी फिक्स होने की वजह से नाराज थी. हत्यारोपी ने आगे कहा कि दोनों के बीच बहस हो गई थी. गुस्से में मैंने उसकी गर्दन पर एक पंच मार दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई.

कानपुर: जिम ट्रेनर ने एक ही मुक्के में कर दी थी एकता की हत्या कानपुर: जिम ट्रेनर ने एक ही मुक्के में कर दी थी एकता की हत्या
सिमर चावला/रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

कानपुर में एक जिम ट्रेनर ने जिस महिला की हत्या कर उसका शव डीएम कंपाउंड में दफन कर दिया, उसने बताया कि एकता की मौत उसके एक पंच मारने से ही हो गई थी. उसने कहा कि दोनों का अफेयर चल रहा था, लेकिन इस बीच मेरी शादी किसी दूसरी लड़की से फिक्स हो गई. इसको लेकर मैं उससे बात करना चाहता था क्योंकि वो नाराज थी. मैं उसे सुबह जिम से अपनी कार से लेकर एकांत जगह पहुंचा, जहां हम दोनों के बीच बहस हो गई और मैंने गुस्से में आकर उसके गर्दन पर एक पंच मार दिया, जिसमें उसकी जान चली गई.  

Advertisement

हत्यारोपी विमल सोनी ने जिस तरह अपनी योजना बनाई थी, उसने चार महीने तक तो काम किया, लेकिन फाइनली पुलिस ने शनिवार की रात जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि उसने एकता गुप्ता (32) की हत्या की है, जिसकी शादी एक स्टॉक ट्रेडर राहुल गुप्ता के साथ हुई थी.  

जिम ट्रेनर की शादी तय होने से नाराज थी एकता... कानपुर की उस महिला की कहानी जिसका कंकाल 4 महीने बाद DM आवास कैंपस से मिला

जिम ट्रेनर ने गुस्से में गर्दन पर मारा था मुक्का 

डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जिम ट्रेनर ने एकता गुप्ता की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि वो उसकी होने वाली शादी से नाराज थी. उन्होंने कहा, "24 जून को विमल ने एकता को सुबह जिम से उठाया और अपने रिलेशन पर चर्चा करने के लिए एकांत जगह पर लेकर गया. इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद गुस्से में उसने एकता की गर्दन पर मुक्का मार दिया, इसी में उसकी मौत हो गई." 

Advertisement

कानपुर में DM आवास परिसर में महिला का मिला कंकाल, अब शहर के सभी जिम ट्रेनरों का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

दृश्यम मूवी देखकर शव दफनाने के लिए चुनी जगह 

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, विमल सोनी ने बताया कि उसने दृश्यम मूवी देखी थी. इसी से प्रेरित होकर उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए डीएम कंपाउंड को चुना, यह मानते हुए कि यहां किसी को शक नहीं होगा. इतना ही नहीं उसे इस जगह के बारे में अच्छे से पता था क्योंकि उसका यहां आना-जाना रहता था. इसीलिए सुबह हत्या करने के बाद वो देर रात शव को लेकर डीएम कंपाउंड पहुंचा और वहीं दफना दिया.

कानपुर के जिम ट्रेनर को 'दृश्यम' मूवी देखकर आया था DM हाउस कैंपस में महिला का शव दफनाने का आइडिया

आरोपी ने छोड़ दिया था मोबाइल का इस्तेमाल 

पुलिस ने ये भी कहा कि जिस स्थान पर उसने कथित तौर पर उसकी हत्या, वो डीएम कंपाउंड से महज कुछ 100 मीटर की दूरी पर था. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने जिला मजिस्ट्रेट के कैंप कार्यालय-सह-निवास से सटे अधिकारी क्लब के अंदर 8 फीट गहरा गड्ढा खोदा और शव को वहीं दफना दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी योजना के मुताबिक, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से भी परहेज किया था.

Advertisement

कानपुर में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर DM आवास परिसर में दफनाया शव, 4 महीने बाद निकाला गया कंकाल

क्या है पूरा मामला?  

कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) रोजाना सुबह जिम करने के लिए ग्रीन पार्क इलाके में जाती थीं. 24 जून को भी सुबह साढ़े पांच बजे वो जिम के लिए निकलीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. इसके बाद पति ने पुलिस में जिम ट्रेनर के खिलाफ एकता के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच करीब एक साल से अफेयर चल रहा था. जब आरोपी की शादी किसी और लड़की से तय हो गई तो एकता उससे झगड़ा करने लगी और बहस इतनी बढ़ी कि विमल सोनी ने उसे एक पंच मार दिया और इसमें उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसने शव को डीएम आवास परिसर में गाड़ दिया. हालांकि महिला के पति का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं थी. उनकी पत्नी का किसी के साथ कोई संबंध नहीं था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement