Advertisement

'यहां नहीं, वहां होगी FIR...', रेप पीड़िता को 3 थानों के सीमा विवाद में मिल रहा ये जवाब

कानपुर में एक लड़की स्वरूप नगर के एक बड़े कपड़ा शोरूम में काम करती थी. उसका मालिक उस पर गलत नियत रखता था. इसी वजह से उसने काम छोड़ दिया था. 22 दिसंबर को उसने लड़की को रोका और अपनी गाड़ी में बैठाकर एक होटल में ले गया. वहां उसके साथ रेप करके वीडियो बना लिया.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

यूपी में कानपुर पुलिस की कार्यशैली से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 12 दिन में पुलिस ये नहीं तय कर पाई कि रेप पीड़िता की एफआईआर किस थाने में दर्ज करनी है. एफआईआर दर्ज कराने के लिए मां-बेटी ने तीन थानों के चक्कर काटे. जब कोई एक्शन नहीं लिया गया तो वो पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचीं. 

Advertisement

मामला कानपुर के ग्वालटोली इलाके का है. यहां रहने वाली एक लड़की स्वरूप नगर के एक बड़े कपड़ा शोरूम में काम करती थी. उसका मालिक सत्यम बाजपेई उस पर गलत नियत रखता था. इसी वजह से उसने काम छोड़ दिया था. 

घर पहुंची लड़की ने मां को पूरी बता बताई

आरोप है कि 22 दिसंबर को सत्यम ने लड़की को रोका और अपनी गाड़ी में बैठाकर एक होटल में ले गया. वहां उसके साथ रेप करके वीडियो बना लिया. किसी तरह घर पहुंची लड़की ने मां को पूरी बता बताई. इसके बाद मां-बेटी कल्याणपुर थाने पहुंचीं. 

कल्याणपुर थाने से रावतपुर थाने भेजा गया

वहां से उन्हें घटनास्थल थाना रावतपुर बताकर भेज दिया गया. रावतपुर थाने में थानेदार ने उनसे कहा कि ग्वालटोली थाने में एफआईआर दर्ज करवाइए. आपके लिए नजदीक रहेगा. वहां पहुंचने पर उनसे कहा गया कि घटनास्थल उनके क्षेत्र में नहीं आता. रावतपुर इलाके में आता है. वहीं जाइए. 

Advertisement

'एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं'

इस तरह जब तीन थानों में सुनवाई नहीं हुई तो मां-बेटी पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचीं. स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह का कहना है कि लड़की की मां आई थी. इस मामले में ग्वालटोली थाने में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement