Advertisement

कानपुर में हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंचीं 12वीं की छात्राएं, टीचर ने रोका तो किया हंगामा

कानपुर के एक इंटर कॉलेज में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंचीं तो टीचर ने उन्हें क्लास में बैठने से रोक दिया. जब प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल ड्रेस में आने के लिए कहा तो वो भड़क गई और कहने लगीं कि हम तो हिजाब में ही आएंगे, नहीं तो हमारा नाम काट दो.

कानपुर: कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंच गईं छात्राएं (फाइल फोटो) कानपुर: कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंच गईं छात्राएं (फाइल फोटो)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

कानपुर के बिल्हौर इंटर कॉलेज में मुस्लिम समुदाय की कुछ छात्राएं अचानक हिजाब पहनकर पहुंच गईं, जिसके बाद एक टीचर ने बिना यूनिफॉर्म क्लास में आने से रोक दिया. जब मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा और उन्होंने छात्राओं को स्कूल ड्रेस पहनकर आने को कहा तो वो भड़क गईं. छात्राओं ने हंगामा करते हुए कहा कि वो हिजाब पहनकर ही स्कूल आएंगी नहीं तो हमारा नाम स्कूल से काट दिया जाए. छात्राओं के हंगामा के बाद प्रिंसिपल ने उनके अभिभावकों को बुलाया है.  

Advertisement

यह मामला बिलहरी इलाके के बिल्हौर इंटर कॉलेज का है, जहां 12वीं की पांच छात्राएं अचानक हिजाब पहनकर पहुंच गई तो टीचर ने क्लास में आने से मना कर दिया और इसकी जानकारी प्रिंसिपल सुधीर यादव को दी. जब प्रिंसिपल ने छात्राओं को इसके लिए मना किया तो उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने भड़कते हुए कहा कि वो हिजाब में ही स्कूल आएंगी. नहीं तो नहीं आएंगी और स्कूल से चली गईं. इस पर प्रिंसिपल ने छात्राओं के अभिभावकों को बुलाया और स्कूल में हिजाब के प्रतिबंध के बारे में बताया. प्रिंसिपल ने साफ किया है कि सभी लड़कियों को एक ही ड्रेस में कॉलेज में प्रवेश मिलेगा.  

हमें नहीं मिली कोई शिकायत: SDM 

प्रिंसिपल सुधीर यादव का कहना है कि बच्चों के परिजनों को समझाया गया कि नया नाम नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि लड़कियां पहले से ही ड्रेस में आ रही थीं.  इस पर उनके परिजन मान गए हैं जो लड़कियां हिजाब पहनकर आई थी, अब वहीं ड्रेस में आती हैं. हालांकि इस मामले में इलाके की एसडीएम का कहना है कि मामला जानकारी में आया है, लेकिन अभी किसी तरफ से हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement