Advertisement

जिम ट्रेनर की शादी तय होने से नाराज थी एकता... कानपुर की उस महिला की कहानी जिसका कंकाल 4 महीने बाद DM आवास कैंपस से मिला

कानपुर में जिस महिला का कंकाल डीएम आवास परिसर से मिला है, उसका जिम ट्रेनर के साथ रिलेशन था. पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर दूसरी लड़की के साथ शादी करने वाला था और उसका तिलक भी हो चुका था, जिसकी वजह से एकता नाराज थी और उन दोनों के बीच बहस भी हुई थी.

कानपुर महिला मर्डर केस में पुलिस का खुलासा (फाइल फोटो-एकता) कानपुर महिला मर्डर केस में पुलिस का खुलासा (फाइल फोटो-एकता)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

कानपुर में जिस महिला का कंकाल डीएम आवास परिसर से मिला है. उसके परिवार ने चार महीने पहले ही लापता होने की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. महिला को जिम ट्रेनर ने चार महीने पहले ही हत्या कर दफना दिया था और खुद भी अंडरग्राउंड हो गया था. महिला उस ट्रेनर की जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जाती थी. पुलिस ने बताया है कि महिला जिम ट्रेनर के साथ रिलेशन में थी और उसकी शादी तय होने से नाराज थी.  

Advertisement

मृतक महिला का नाम एकता गुप्ता (32) है. उसके पति राहुल गुप्ता ने बताया कि वो 3-4 साल से ग्रीन पार्क इलाके में जिम करने जाया करती थी. 24 जून को भी वो रोजाना की तरह सुबह साढ़े पांच बजे जिम के लिए निकल गई थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी. हमने इसकी शिकायत पुलिस को दी और कहा कि जिम ट्रेनर ने उसको किनडैप कर लिया, लेकिन पुलिस ने कहा कि वो उसके साथ भाग गई. हालांकि पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी और अब बताया कि उसका शव डीएम आवास परिसर में मिला है. 

उन्होंने कहा कि जब टाइट सिक्योरिटी जोन भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोग कैसे ही सुरक्षित होंगे. जिम ट्रेनर यहां अकसर आता रहता था. वो यहां बैडमिंटन खेलने आता था. उसे यहां की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी. उसे यहां के बारे में सब कुछ पता था. इसीलिए उसने ये जगह चुनी. पांच फीट का गड्ढा एक दिन में नहीं खोदा जा सकता. कारोबारी राहुल गुप्ता ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, बड़ी बेटी की उम्र 12 साल है, जबकि छोटे बेटे की उम्र आठ साल है.

Advertisement

कानपुर में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर DM आवास परिसर में दफनाया शव, 4 महीने बाद निकाला गया कंकाल

वहीं पुलिस ने बताया कि महिला एकता गुप्ता और जिम ट्रेनर विमल सोनी का संबंध था. पुलिस के मुताबिक, एकता जिम ट्रेनर के तिलक होने का विरोध कर रही थी, उसका हाल ही में तिलक हुआ था और वो किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करने जा रहा था. एकता इससे नाराज थी, इसको लेकर दोनों में काफी बहस भी हुई थी.

एकता गुप्ता की हत्या का आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी (फाइल फोटो)

'एकता को मारा था पंच, उसी में हो गई मौत' 

डीसीपी एसके सिंह के मुताबिक, महिला की हत्या करने वाले जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पूछताछ में बताया कि उसने महिला को गुस्से में एक पंच मार दिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. उसके बाद वो कार से ही बॉडी लेकर डीएम कंपाउंड के बगल में क्लब में आया और वहीं पेड़ों के बीच में गड्ढा खोदकर उसको दफना दिया. आरोपी ने ये भी बताया कि हत्या करने के बाद वह गायब हो गया था. 

3 बोरे और 4 टुकड़े... पुलिस कमिश्नर आवास के पास युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी

आरोपी ने होटल में भी किया वेटर का काम

Advertisement

विमल सोनी ने बताया कि एकता को दफनाने के बाद वो पंजाब समेत देश के कई शहरों में रहा. इस दौरान उसने मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं किया. पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में लगी थी, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा पा रहा था. उसने अपने को छिपाने के लिए होटल में भी 20 दिन तक वेटर का काम किया, लेकिन इसी दौरान उसने एक दिन अपने परिचित से कानपुर में बात की. हमारी टीम को पता चला तो उसको हमने कानपुर में गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस को बार-बार किया कंफ्यूज

इतना ही नहीं आरोपी पुलिस को बार-बार कंफ्यूज कर रहा था. पहले सोनी ने बताया कि उसने गंगा में बॉडी फेंकी है. फिर दूसरी जगह बताई, लेकिन आखिर में उसने देर रात कबूल किया कि बॉजी को डीएम आवास परिसर के बगल में गाड़ दिया है. उसने पुलिस को बताया कि वह दोनों करीब एक साल से रिश्ते में थे.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement