Advertisement

कानपुर के हैलट अस्पताल में गार्ड ने तीमारदारों को पीटा, छीनाझपटी में लहराने लगी मरीज के शरीर में लगी ग्लूकोज की बोतल, देखें VIDEO

Kanpur News: इस मारपीट के दौरान बेड पर पड़े मरीज के शरीर में लगी ग्लूकोज की बोतल इधर-उधर लहराने लगी. वहीं, तीमारदार चीखते-चिल्लाते रहे. तीमारदारों में महिला भी शामिल थी.

कानपुर: हैलट में मारपीट करते गार्ड कानपुर: हैलट में मारपीट करते गार्ड
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

कानपुर के हैलट अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गार्ड्स तीमारदारों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस मारपीट के दौरान बेड पर पड़े मरीज के शरीर में लगी ग्लूकोज की बोतल इधर-उधर लहराने लगी. वहीं, तीमारदार चीखते-चिल्लाते रहे. तीमारदारों में महिला भी शामिल थी. गार्ड ने उसके साथ भी अभद्रता की.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गार्ड तीमारदार पर पहले गुस्सा दिखाता है और झपटकर उसे पीटने दौड़ता है. फिर उसके हाथ से मोबाइल छीन लेता है. उसके आसपास कई और गार्ड मौजूद हैं. जिनमें से एक तीमारदार को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है.  

Advertisement

मरीज के आए साथ परिजन इस मारपीट को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन गार्ड्स के आगे उनकी एक नहीं चलती है. उधर, छीनाझपटी और मारपीट में मरीज के शरीर में लगी ग्लूकोज की बोतल जोर-जोर से हिलने लगती है. लेकिन अस्पताल के गार्ड्स इसकी कोई परवाह नहीं करते हैं. वहीं, मरीज के साथ आई महिलाएं चिल्ला-चिल्ला कर अपने परिजनों को बचाने की कोशिश करती रहीं. 

वीडियो अस्पताल की इमरजेंसी का बताया जा रहा है. इस घटना को मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस अस्पताल में मारपीट की पहले भी दर्जनों घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिन पर जांच भी हुई है. कई बार तो जूनियर डॉक्टरों पर ही मारपीट के आरोप लग चुके हैं. 

Advertisement

फिलहाल, इस घटना पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं. अगर कोई शिकायत करेगा तो कार्रवाई करेंगे. हालांकि, अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. वीडियो संज्ञान में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement