Advertisement

बोर्ड पर ABCD और 20 मई की डेट, कानपुर के मदरसा में मिला कंकाल, पुलिस भी कन्फ्यूज !

कानपुर के छावनी में आर्मी फॉर्म हाउस के बगल बने एक मदरसे में एक कंकाल मिला है. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस भी थोड़ा कन्फ्यूज हो गई है.

18 मई की तारीख से पुलिस भी कन्फ्यूज ! 18 मई की तारीख से पुलिस भी कन्फ्यूज !
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST

कानपुर के छावनी में आर्मी के फार्म हाउस के बगल में बने एक मदरसे में बुधवार को एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस भी थोड़ा कन्फ्यूजन में आ गई है. 

दरअसल, जिस मदरसे में कंकाल मिला है. उसके मालिक की मौत हो चुकी है. मालिक के बेटे परवेज का कहना है कि मदरसा 3 वर्षों से बंद था. बुधवार को एक रिश्तेदार मदरसे के बाहर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ पाया. वहीं, जब वह अंदर गए तो वहां पर एक कंकाल दिखा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर: आर्मी फार्म हाउस के पास मदरसे के अंदर मिला कंकाल, बोर्ड पर लिखी थी ABCD

इसलिए पुलिस हुई कन्फ्यूज

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कंकाल के शरीर पर कपड़े थे. साथ ही कमरे के बोर्ड पर ए,बी, सी, डी लिखी गई थी. जबकि डेट 18 मई 2023 की पड़ी थी. ऐसे में मदरसा मालिक के बेटे के दावों पर सवाल उठ रहा है. 

मदरसा मालिक के बेटे का कहना है कि मदरसा 3 वर्षों से बंद था. अगर मदरसा 3 वर्षों से बंद था तो उसपर 18 मई 2023 की डेट कैसे लिखी गई?  ऐसे में पुलिस कई एंगल से मामले में जांच कर रही है. लेकिन 18 मई 2023 और 3 साल से मदरसे के बंद होने के दावों को लेकर पुलिस थोड़ा कन्फ्यूज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर में 150 साल पुराना पुल गंगा नदी में गिरा, अंग्रेजों ने इसी ब्रिज से क्रांतिकारियों पर चलाई थी गोलियां; जानिए इतिहास

क्षेत्रीय पार्षद ने कही ये बात

क्षेत्रीय पार्षद जितेन चौरसिया का कहना है सुबह कंकाल मिलने की सूचना मिली है. यह कैसे आया पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि मदरसे के बोर्ड में ए, बी, सी, डी लिखी थी. इसके अलावा डेट भी लिखी गई थी. डेट 20/ 5/ 23 यानी लगभग 20 मई 2023 की है. ऐसे में यह साबित होता है कि यह मदरसा 1 साल पहले तक खुला था. ऐसे में मदरसा मालिक के परिजन कैसे कह सकते हैं कि 3 साल से बंद था. 

जानें मामले में पुलिस ने क्या कहा?

मामले में एसीपी अजय त्रिवेदी का कहना है कि कंकाल की सूचना मिली है. पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरी जांच की जा रही है. जांच के बाद पता लगाया जाएगा कि आखिर मदरसा कब से बंद हुआ और यह बॉडी यहां कैसे आई. वहीं, ब्लैकबोर्ड पर 20 मई की डेट पर उनका कहना है इस बात की भी जांच होगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement