Advertisement

आइसक्रीम पार्लर से लेकर होटल और टिकट बुकिंग काउंटर तक... ऐसा है करौली बाबा का आश्रम

Karauli Shankar Baba: संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि उनके पास शिव की शक्ति है. इससे ही वे लोगों का उपचार करते हैं. साथ ही दावा किया कि एक दिन में लोगों की बीमारियों को दूर कर सकते हैं. उनके आश्रम में कैंटीन और आइसक्रीम पार्लर तक की सुविधा है.

संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा आजकल चर्चा में है. इस बाबा के आश्रम में फाइव स्टार होटल जैसी फैसिलिटी है. इसके अलावा एटीएम मशीन से लेकर कैंटीन और आइसक्रीम पार्लर तक की सुविधा है. आश्रम के अंदर ही होटल और फ्लाइट रेलवे की बुकिंग के काउंटर लगे हुए हैं. पूजा की सामग्री खरीदने के लिए अलग-अलग काउंटर बने हैं.

दरअसल, नोएडा से उपचार कराने गए डॉ. सिद्धार्थ चौधरी ने करौली शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, क्योंकि उन्होंने जब बाबा से चमत्कार न दिखने की बात की, तो उनके बाउंसर ने कमरे में बंद करके डॉक्टर को लोहे की रॉड से और लात घूंसे से मारा था. वहीं, जब बाबा से युवक की पिटाई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक साजिश है और वह डॉक्टर प्लांट था. 

Advertisement
करौली बाबा का धाम.

डॉक्टर को उन्हें बदनाम करने के लिए भेजा गया: करौली बाबा

करौली बाबा का कहना है कि डॉक्टर को उन्हें बदनाम करने के लिए भेजा गया था. कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में वह खुद धन्यवाद करके जाता हुआ दिख रहा है. पूरे कैंपस में सीसीटीवी लगे हैं. इसके बाद बाबा से पूछा गया कि ऐसी कोई रिकॉर्डिंग या साक्ष है कि वह लड़का सुरक्षित यहां से निकला है. इस पर बाबा ने कहा कि उनके आश्रम में सिर्फ 14 दिन की रिकॉर्डिंग का डाटा रहता है. 

करौली शंकर बाबा ने आगे बताया कि उनकी मजबूरी है कि वह साक्ष नहीं दे सकते हैं. पुलिस की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि पुलिस का आश्रम में स्वागत है. वे आकर जांच कर ले. इस दौरान 'आजतक' की टीम ने बाबा से पूछा कि किन शक्तियों से वे लोगों का उपचार करते हैं.

Advertisement
बाबा के आश्रम में फाइव स्टार होटल जैसी फैसिलिटी.

एक दिन में लोगों की बीमारियों को ठीक कर सकते हैं: करौली बाबा

इस पर करौली बाबा कहना था कि उनके पास शिव की शक्ति है. साथ ही दावा किया कि एक दिन में लोगों की बीमारियों को दूर कर सकते हैं. इसके बाद बाबा ने एक महिला को बुलाकर उसकी बीमारियों के बारे में निजी समस्या लिखी. बाबा करौली का कहना है कि दूसरे बाबा नाम-पता और बैंक डिटेल तक बता देते हैं, उसका क्या फायदा है.

उससे लोगों का उद्धार नहीं होता है, जबकि मैं लोगों की समस्याओं और रोगों के बारे में बताता हूं. वहीं, इलाज कराने आए लोगों का कहना है कि वह बिहार, लखनऊ और देश के अन्य राज्यों से आए हैं. डॉक्टरों से इलाज करा कर कुछ नहीं मिला, लेकिन बाबा के यहां आते ही मन की शांति और रोग दोनों ठीक हो गए.

एटीएम मशीन, कैंटीन, आइसक्रीम पार्लर, होटल, फ्लाइट, रेलवे की बुकिंग तक की सुविधा.

कौन हैं संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा ?

संतोष सिंह भदौरिया मूल रूप से उन्नाव के बारह सगवर के रहने वाले हैं. उनकी किस्मत उस वक्त बदली, जब उत्तर प्रदेश और पूरे देश में महेंद्र सिंह टिकैत के किसान आंदोलन का डंका बज रहा था. इस दौरान कानपुर में धाकड़ किसान यूनियन नेता संतराम सिंह का मर्डर हो गया. इसके बाद महेंद्र सिंह टिकैत ने संतोष सिंह भदौरिया को कानपुर के सरसोल क्षेत्र की पूरी बागडोर सौंप दी. फिर किसान यूनियन के प्रदर्शन के दौरान इनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई.

Advertisement

जेल जाने के बाद लोकप्रिय हुए संतोष सिंह भदौरिया

किसान नेता संतोष सिंह भदौरिया ने कुछ किसानों को पुलिस कस्टडी से छुड़ा दिया. इसके बाद पुलिस ने इनको पकड़कर जमकर पीटा और जेल भेजा था. फिर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर लगा दिया. जेल जाने के बाद संतोष सिंह भदौरिया एकदम से किसानों में लोकप्रिय हो गए फिर धीरे-धीरे इनकी किस्मत बदलती चली गई. जब संतोष सिंह किसान नेता थे तो वह जाजमऊ के फ्रेंड्स कॉलोनी में जैन बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ रहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement