Advertisement

एक्सीडेंट के बहाने से गाड़ी रुकवाई, फिर लूट लिया... कानपुर में गल्ला व्यापारी से लाखों की लूट

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाने के पास गल्ला व्यापारी से लाखों की लूट हो गई. लुटेरों ने एक्सीडेंट के बहाने गाड़ी रुकवाई थी, इसी के बाद वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद सीनियर अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस फोर्स. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस फोर्स.
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

UP News: कानपुर के दक्षिण में देर रात थाने से चंद कदम की दूरी पर सनसनीखेज घटना हुई. यहां बाइक सवार 2 लुटेरों ने गल्ला व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को मिली तो आलाधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. इस घटना को लेकर 3 थानों की फोर्स जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कानपुर के किदवई नगर के रहने वाले अंशुल गुप्ता कलक्टरगंज में गल्ले के बड़े व्यापारी हैं. रोज की तरह अंशुल गुप्ता अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच बाबूपुरवा थाने से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने पीछे से आकर व्यापारी को रोक लिया. लुटेरों ने एक्सीडेंट के बहाने से गाड़ी रुकवाई थी. जब तक व्यापारी कुछ समझ पाता, तब तक लुटेरों ने उन्हें धक्का दे दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल पड़े बीजेपी नेता की 4 अंगूठी, दो मोबाइल और एक चेन लूटने में सिपाही गिरफ्तार

पीड़ित व्यापारी का कहना है कि बैग में 3 लाख 50 हजार रुपये कैश, कुछ कागजात और दुकान के कुछ बिल वगैरह थे. इस घटना से भयभीत व्यापारी अंशुल गुप्ता ने 112 नंबर डायल कर कंट्रोल रूम में सूचना दी. 

Advertisement

सूचना के बाद डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा, एसीपी बाबूपुरवा अंजली विश्वकर्मा समेत 3 सर्कल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल की.

जिस जगह व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उसके चंद कदम पीछे पुलिस का पिकेट मौजूद रहता है. वहीं आगे बढ़ने पर चंद कदम पर बाबूपुरवा थाना है. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement