Advertisement

कानपुर से लुटेरी दुल्हन का पूरा गैंग अरेस्ट, ऐसे शादी के नाम पर लोगों को लगाता था चूना

एक दो नहीं, बल्कि सात लोगों को शादी के नाम पर चूना लगाने वाली लुटेरी दुल्हन के गैंग का कानपुर में खुलासा हुआ है. जयमाला पहनाकर फिर घर में जाकर सारा माल लूटकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन के गैंग के सदस्यों को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि लुटेरी दुल्हन जिसके यहां शादी करती थी. अपने पति को अपना भाई बना कर उसके घर ले जाती थी. फिर रात में दूल्हा और उसके घर वालों को नशीली दवा खिलाकर सारा माल लेकर गायब हो जाती थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 19 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

कानुपुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी कानपुर के ककवन के रहने वाले हैं. एक व्यक्ति से कुछ दिनों पहले दीपक नाम का एक युवक मिला था. रास्ते में बस में मुलाकात हुई. दीपक ने उसको बताया था कि वह सात लोगों की शादी कर चुका है. उसके पास कई लड़कियों के घर वाले अपनी बेटी का रिश्ता कराने के लिए आते हैं. इस पर उस व्यक्ति ने कहा मेरी भी शादी नहीं हुई है. मेरी भी शादी करवा दो.

Advertisement

 बस इसके बाद दीपक अपने साथी रजनीश के साथ एक दिन आकर उसके घर पर मिला. फिर तय हुआ कि तुम मुझे 70000 रुपये देना मैं तुम्हारी एक सुंदर थी लड़की से शादी करा दूंगा. इसके बाद बलिया की रहने वाली मुस्कान से उस व्यक्ति की शादी कुछ महीना पहले कर दी गई. इस दौरान मुस्कान का भाई बनकर राजकुमार नाम का युवक उसके साथ आया. इन दोनों की शादी एक मंदिर में कराई गई. जहां दोनों के बीच जयमाला हुई. पैसे का लेनदेन हुआ. फिर वही से विदा होकर मुस्कान उस व्यक्ति के साथ ककवन में उसके गांव पहुंच गई.

रात के खाने में नशीली दवा मिलाकर घटना को देते थे अंजाम
रात तक तो सब ठीक था लेकिन रात का खाना खाने के बाद ही अचानक घर के सारे लोग बेहोश हो गए. उसके बाद सुबह उठकर जब लोगों ने देखा तो मुस्कान घर का सारा जेवर पैसा लेकर अपने भाई राजकुमार के साथ गायब हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में उस व्यक्ति के द्वारा शादी के नाम पर ठगे जाने की और घर से जेवर पैसा लूट लिये जाने की रिपोर्ट ककवन थाने में दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस ने जांच शुरू की तो धीरे-धीरे इस लुटेरी दुल्हन मुस्कान का पूरा गैंग  पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने दुल्हन मुस्कान के साथ उसके साथ भाई बनकर रहने वाले उसके पति राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों की शादी का प्लान बनाने वाले दीपक और रजनीश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अबतक सात लोगों को लूट चुका है गैंग
लुटेरी दुल्हन की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो जानकर हैरान रह गई लुटेरी दुल्हन का गैंग अब तक इस तरह से सात लोगों को अपने फर्जी शादी और लूट का शिकार बन चुका है. खास बात यह है कि उसके साथ जो भाई बनकर राजकुमार रहता है वह उसका पति है.

शादी के नाम लोगों को ठगने के लिए प्लान के तहत काम करता है गैंग
डीसीपी विजय कुमार का कहना है कि मुस्कान और राजकुमार बलिया के रहने वाले हैं. जबकि दीपक और रजनीश कानपुर के रहने वाले हैं. यह पूरा गैंग बड़े प्लान के साथ काम करता है. मुस्कान का पहला पति से तलाक हो गया था. उसके बाद उसने राजकुमार से शादी की थी और फिर इन लोगों ने शादी के नाम पर लोगों को ठगना शुरू कर दिया.

Advertisement

जिनकी शादी नहीं हो पा रही उन्हें शिकार बनाता था गैंग
पहले रजनीश और दीपक लोगों को ढूंढते हैं. जिनकी शादी नहीं हो सकती है या जिनकी पत्नी मर गई है. फिर मुस्कान की फोटो दिखाकर उससे शादी करने के नाम पर लोगों को पैसा लेकर शादी की योजना बनाते हैं. उसके बाद मुस्कान की शादी एक मंदिर में जयमाला डालकर, जिस युवक से पैसा लेते हैं, उससे करवा देते हैं. शादी के बाद मुस्कान राजकुमार को अपना भाई बनाकर घर ले जाती है. रात में जब खाना पीना हो जाता है. इस खाने पीने में वह अपने हाथ से खाना खिलाने के नाम पर सबको नशीली दवा खिला देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement