Advertisement

साइबर ठग को युवक ने उसी की जाल में फंसा कर ठगे दस हजार, पुलिस ने किया सम्मानित

कानपुर में एक युवक ने चतुराई से एक साइबर ठग को उसी की चाल में फंसा कर उससे 10,000 रुपये वसूल लिए. ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर भूपेंद्र को फोन किया और उन पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाते हुए केस बंद करने के लिए 16,000 रुपये की मांग की.

साइबर ठग को युवक ने उसी की जाल में फंसा कर ठगे दस हजार, पुलिस ने किया सम्मानित साइबर ठग को युवक ने उसी की जाल में फंसा कर ठगे दस हजार, पुलिस ने किया सम्मानित
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

कानपुर में एक युवक ने चतुराई से एक साइबर ठग को उसी की चाल में फंसा कर उससे 10,000 रुपये वसूल लिए. ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर भूपेंद्र को फोन किया और उन पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाते हुए केस बंद करने के लिए 16,000 रुपये की मांग की. लेकिन भूपेंद्र ने सतर्कता और सूझबूझ दिखाते हुए ठग को उल्टा अपने जाल में फंसा लिया और अलग-अलग बहानों से 10,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए.

Advertisement

हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में डीजीपी प्रशांत कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने भूपेंद्र को इस साहसिक कदम के लिए सम्मानित किया. इसके अलावा, साइबर क्राइम टीम जल्द ही एक वीडियो जारी करेगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि भूपेंद्र ने किस तरह से ठग को उसकी ही चाल में फंसाया.

इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने भी भूपेंद्र से मुलाकात की थी. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने भूपेंद्र से बातचीत कर यह समझने की कोशिश की कि उसने किस तरह साइबर ठग को मात दी. भूपेंद्र की इस पहल की जमकर सराहना हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement