Advertisement

'बेटा, बहू...एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी', बुलडोजर एक्शन रोक रहीं सपा MLA नसीम सोलंकी को कानपुर की मेयर ने यूं समझाया, VIDEO

सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय से बुलडोजर एक्शन के लिए एक हफ्ते की मोहलत मांगने लगी, जिसपर प्रमिला पांडेय ने हाथ जोड़कर कहा कि 'बेटा, बहू... मैं आपको प्रणाम करती हूं, लेकिन एक सेकंड का भी टाइम नहीं दूंगी. आप यहां से हट जाइए. आपके रहने से ये लोग दबाव बनाएंगे. समझा करो, बेटा हमारा जाए या तुम्हारा, अगर जान जाएगी तो तकलीफ होगी.'

मेयर प्रमिला पांडेय और सपा विधायक नसीम सोलंकी मेयर प्रमिला पांडेय और सपा विधायक नसीम सोलंकी
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

कानपुर के सीसामऊ में नाले में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद नगर निगम पर सवाल उठे तो बीजेपी की महापौर प्रमिला पांडेय एक्शन मोड में आ गईं. शुक्रवार को दल-बल के साथ महापौर स्थानीय बस्तियों में पहुंच गईं और अतिक्रमण हटवाने लगीं. जब इसकी जानकारी सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गईं. दोनों के बीच हल्की-फुल्की बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Advertisement

दरअसल, सपा विधायक नसीम सोलंकी कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय से एक हफ्ते की मोहलत मांगने लगी, जिसपर प्रमिला पांडेय ने हाथ जोड़कर कहा कि 'बेटा, बहू... मैं आपको प्रणाम करती हूं, लेकिन एक सेकंड का भी टाइम नहीं दूंगी. आप यहां से हट जाइए. आपके रहने से ये लोग दबाव बनाएंगे. समझा करो, बेटा हमारा जाए या तुम्हारा, अगर जान जाएगी तो तकलीफ होगी.'


 
बता दें कि बीजेपी महापौर सीसामऊ स्थित ईदगाह से वीआईपी रोड तक नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान मौके पर नवनिर्वाचित सपा की विधायक नसीम सोलंकी भी मौके आ गईं. उन्होंने और उनके साथ के लोगों ने हफ्ते भर की मोहलत देने और बुलडोजर एक्शन रोकने की मांग की, लेकिन महापौर ने और मोहलत देने से साफ इनकार कर दिया. 

Advertisement

महापौर बड़े लाड़-प्यार से विधायक नसीम सोलंकी को हटने के लिए कहती रहीं. प्रमिला पांडेय ने नसीम सोलंकी को बेटा, बहू और बिटिया जैसे शब्द कहकर मौके से जाने के लिए कहा. उन्होंने हाथ तक जोड़ लिए. ये सुनकर सोलंकी मुस्कुराती रहीं. बाद में हट गईं. 

जब विधायक वहां से चली गईं तो प्रशासन ने बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि वह अवैध कब्जे को हटाकर वहां पर बाउंड्री और जाली लगवाएंगी.

वहीं, मौके पर पहुंची विधायक नसीम सोलंकी का कहना है की झुग्गियां अवैध हैं लेकिन हमने दरख्वास्त की थी कि इन्हें कुछ दिन का समय मिल जाए ताकि ठंड के समय में परेशान ना होना पड़े. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कल नोटिस दिया गया और आज कार्रवाई कर दी गई. ऐसे में नोटिस का समय थोड़ा और देना चाहिए था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement