Advertisement

कानपुर के 'रंगीन' दारोगा... महिला को मुंबई से लाते समय कार में करने लगे बैड टच, DCP ने लिया एक्शन

कानपुर से गायब हुई महिला को मुंबई से ला रहे एक दारोगा उसके ही साथ बैड टच करने लगे. इसकी शिकायत पीड़िता ने महिला पुलिसकर्मियों से की. उस महिला को परिवार को सौंपने के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने दारोगा की शिकायत डीसीपी से की, जिसके बाद उन्होंने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया.

कानपुर में महिला से बैड टच करने वाले दारोगा लाइन हाजिर (फोटो- Meta AI) कानपुर में महिला से बैड टच करने वाले दारोगा लाइन हाजिर (फोटो- Meta AI)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

 कानपुर की एक महिला घर से लापता हो गई थी, इसकी शिकायत परिजनों ने रेल बाजार पुलिस थाने में की थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला मुंबई में है, जिसके बाद एक दारोगा के साथ महिला सिपाहियों की एक टीम मुंबई भेजी गई. जब महिला को वापस कानपुर लाया जा रहा था तो दारोगा ने उस महिला के साथ बैडटच किया. इसकी शिकायत जब महिला पुलिसकर्मियों ने डीसीपी से की तो दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया. 

Advertisement

कानपुर के रेल बाजार थाना इलाके में रहने वाली एक महिला कुछ दिनों पहले अपने घर से गायब हो गई थी. घर वालों ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी, इसी दौरान इस महिला के मुंबई में शादी करके रहने का पता चला. उसके बाद रेल बाजार थाने के दारोगा, महिला सिपाहियों के साथ उस महिला को मुंबई से लाने के लिए रवाना हुए. महिला को मुंबई में बरामद भी कर लिया गया. इसके बाद पुलिस टीम उसको कार से कानपुर लेकर आ रही थी. रास्ते में सीट में बैठने के दौरान दारोगा बार-बार अपने उस महिला के बगल में बैठ रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कई बार उसे बेड टच किया. इस दौरान महिला पुलिस कस्टडी में थी. वह पुलिस की पहरे में आ रही थी, इसलिए डर और शर्म के मारे उसने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन महिला सिपाहियो से इसकी शिकायत जरूर की. 

Advertisement

कानपुर में करवाचौथ मनाने आ रही महिला सिपाही से रेप, हाथापाई के दौरान टूटा दांत

महिला सिपाहियों ने भी देखी दारोगा की हरकत 

दारोगा गजेंद्र की हरकत खुद महिला सिपाहियों ने भी देखी थी. कानपुर आने पर महिला को कोर्ट में पेश करके परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद महिला सिपाहियों ने डीसीपी एसके सिंह से इसकी शिकायत की. उन्होंने इसकी जांच कराई तो मामला सही पाया गया. महिला ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया कि दारोगा ने मेरे साथ कुछ अश्लील बेड टच किए. इसके बाद डीसीपी ने तुरंत दारोगा गजेंद्र चाहर को लाइन हाजिर कर दिया.  

कमाल की है कानपुर पुलिस... बरामद किए ₹20 लाख के जेवरात खुद हड़पे, दूसरे थाने में पकड़ा गया चोर तो खुल गई पोल

महिला के परिजनों ने कार्रवाई करने से किया इनकार 

हालांकि महिला के परिजनों ने इस मामले में कोई अन्य कार्रवाई करने से मना कर दिया क्योंकि उनकी समझ में अपनी इज्जत की चिंता थी. दारोगा को भले अपनी वर्दी और कर्तव्य की चिंता नहीं रही हो. डीसीपी एसके सिंह का कहना है कि इस मामले में महिला ने भले शिकायत नहीं की, लेकिन मेरे संज्ञान में आया तो मुझे दारोगा की हरकत बर्दाश्त नहीं हुई और मैंने जांच करके उनको लाइन हाजिर कर दिया. इस तरह की पुलिसकर्मियों की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement