Advertisement

पेट्रोल से भरे टैंकर चोरी करते थे आरोपी, पुलिस ने यूं किया गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने पूर्ति विभाग की टीम के साथ छापेमारी कर चोरी हुए दो पेट्रोल टैंकर जब्त किए. पुलिस ने एक आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया. उसके दो साथी भागने में सफल रहे. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सूरज सिंह
  • कानपुर ,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस और पूर्ति विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर चोरी हुए दो टैंकरो को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी के साथ आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि जब्त टैंकरों में 1480 लीटर ईंधन भी बरामद किया है. इसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मामला कानपुर के रनिया थाना क्षेत्र के कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे का है. यहां पूर्ति विभाग की टीम ने रनिया पुलिस के साथ एक गोदाम में संयुक्त रूप से छापेमारी करके दो पेट्रोल के टैंकर जब्त किए. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. हालांकि, दो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. 

1480 लीटर ईंधन किया गया बरामद

इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करके दो टैंकरों को जब्त किया. जब्त टैंकरों में करीब 1480 लीटर पेट्रोल जब्त किया है. बरामद किए गए माल की कीमत 20 लाख रुपये के करीब है. आरोपी टैंकरों को चोरी करके एक गोदाम लेकर जाते थे. फिर टैंकर से पेट्रोल निकालकर बाजार में बेचा करते थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement