Advertisement

UP: गर्भवती महिला ने मतदान के लिए बढ़वाई डिलीवरी डेट, बोली- वोट करना जरूरी है

कानपुर में एक गर्भवती महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डिलीवरी की तारीख आगे बढ़वा दी है. उन्होंने कहा कि पहले मतदान जरूरी है. यहां से जाकर मैं अस्पताल में भर्ती हो जाऊंगी.

गर्भवती महिला ने वोट करने के लिए बढ़वाई डिलीवरी डेट गर्भवती महिला ने वोट करने के लिए बढ़वाई डिलीवरी डेट
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का चौथे चरण के लिए सुबह से मतदान किया जा रहा है, अपने मत का प्रयोग करने के लिए जनता में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. कई बूथों पर समय से पहले लाइन में लगे मतदाताओं को देखा गया है. कई बुजुर्ग व्हीलचेयर पर वोट डालने आए तो कई विकलांग बैसाखी का सहारा लेकर वोट डालने आए. इस बीच कानपुर से एक गर्भवती महिला ने मतदान करने के लिए अपनी डिलीवरी डेट को बढ़वा दिया है. 

Advertisement

कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही स्थित सरस्वती शिशु इंटर कॉलेज में शालिनी नाम की एक गर्भवती महिला वोट देने के लिए पहुंची. पता चला कि केवल मतदान करने के लिए उसने अपनी डिलीवरी तारीख बढ़वा दी है. महिला ने बताया उसकी डिलीवरी डेट 11 मई को थी, लेकिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए उसने डॉक्टर से संपर्क कर दो दिनों के लिए डिलीवरी की डेट बढ़वा दी है.  

Kanpur: वोट डालने पहुंचे BJP नेता, तभी मिली ऐसी खबर कि फफक पड़े, फिर किया ये काम

वोट डालने के लिए बढ़वाई डिलीवरी डेट: शालिनी 

शालिनी ने बताया कि मैंने वोट डालने के लिए दो दिन डिलीवरी डेट बढ़वा ली है, यहां से जाकर मैं अस्पताल में भर्ती हो जाऊंगी. वोट से पहले शालिनी का कहना है डिलीवरी बाद में, मतदान होना जरूरी है. इसीलिए मैंने डिलीवरी की तारीख बढ़ा दी है. 

Advertisement

यूपी की 13 सीटों पर चल रही वोटिंग

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में यूपी की कन्नौज, इटावा, सीतापुर, शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच, धौरहरा और मिश्रिख सीटों पर मतदान हो रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement