Advertisement

कानपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिर गई महिला, रेलवे पुलिसकर्मी ने 11 सेकेंड में बचाई जान, VIDEO

कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन से गिर गई, वो कोच के गेट पर खड़े होकर अपने बच्चों का इंतजार कर रही थी, वो ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए थे और जब ट्रेन चलने लगी तो वो नीचे उतरने लगी. प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आने से पहले उसे बचा लिया गया.

कानपुर रेलवे स्टेशन पर महिला का रेस्क्यू कानपुर रेलवे स्टेशन पर महिला का रेस्क्यू
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

कानपुर में एक रेलवे पुलिसकर्मी ने अपनी सतर्कता से महिला की जान बचा ली. दरअसल महिला तो ट्रेन में चढ़ गई थी, लेकिन बच्चे ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए थे. बच्चों का इंतजार करते हुए महिला चलती ट्रेन से उतरने लगी और वो ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच आ गई. रेलवे स्टेशन पर महिला को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

यह घटना कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्म नंबर एक की है, जब 23 नवंबर को दिल्ली जाने वाली श्रमशक्ति ट्रेन में एक महिला कोच के गेट पर खड़े होकर प्लेटफॉर्म पर खड़े अपने बच्चों को अंदर बुलाने की कोशिश कर रही थी तभी ट्रेन चलने लगी और महिला उनको देखकर चिल्लाने लगी. इस बीच प्लेटफॉर्म पर बच्चे रह गए तो महिला भी ट्रेन के दरवाजे से नीचे कूदने लगी, लेकिन ट्रेन चल रही थी ऐसे में महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप से नीचे जाने लगी. 

11 सेकेंड में बच गई महिला की जान 

इसी दौरान ट्रेन के साथ दौड़ रहे जीआरपी के दारोगा और सिपाहियों ने महिला को ट्रेन के नीचे जाते हुए देख लिया. एक सेकेंड के अंदर ही उसको पकड़ लिया और सिर्फ 11 सेकंड में उस महिला को चलती हुई ट्रेन और पटरी के बीच जाने से बचा लिया. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.  

Advertisement

महिला को बचाने वाले दारोगा ने क्या बताया? 

महिला को बचाने वाले दारोगा शिवसागर शुक्ला का कहना है कि तीन महिलाएं और एक बच्चा ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे तभी महिला का बच्चा प्लेटफॉर्म पर छूट गया. ट्रेन जब चल दी तो महिला चिल्लाई कि मेरा बच्चा छूट गया है. वह बार-बार चिल्ला रही थी. इसलिए मेरा ध्यान भी उसकी तरफ चला गया और मैं समझ रहा था कि ट्रेन के गेट पर खड़ी है. यह जरूर नीचे आएगी. इसलिए मैंने इसको समझने की कोशिश की, लेकिन तभी वह महिला ट्रेन के डिब्बे से प्लेटफॉर्म पर कूद पड़ी. 

उन्होंने कहा, ट्रेन चल रही थी इसलिए उसके प्रवाह में वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गैप के अंदर नीचे जाने लगी तभी मैंने और मेरे साथियों ने हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया. इस दौरान हम ट्रेन के साथ ही दौड़ने लगे नहीं तो महिला ट्रेन के नीचे चली जाती, हमने उसको बाहर निकाल लिया. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement