Advertisement

ब्लेड से छात्रा के सीने पर लिखा अपना नाम, वीडियो बनाया... फिर धमकाकर ले लिए 10 लाख रुपये

कानपुर के ग्वालटोली में आठवीं की छात्रा से युवक ने रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. फिर सीने पर ब्लेड से अपना नाम लिखकर धमकी दी. कहा कि मुझे पैसा लाकर दे. नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा. डर के मारे छात्रा ने घर में रखे साढ़े 10 लाख रुपये चुराकर उसे दे दिए. मां का मंगलसूत्र भी आरोपी को दे दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

यूपी के कानपुर में बर्रा में छात्रा के साथ गैंगरेप और उसके सीने पर ब्लेड से नाम गोदने वाली घटना के सभी आरोपी अभी पकड़े भी नहीं गए हैं. तो वहीं, ग्वालटोली क्षेत्र से भी अब ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया है. यहां आठवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को मोहल्ले के ही रहने वाले युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसका रेप कर डाला.

Advertisement

इतना ही नहीं, उसने ब्लेड से छात्रा के सीने पर अपना नाम लिखकर धमकी भी दी. आरोपी ने छात्रा से कहा कि वह उसे घर से पैसा लाकर दे, नहीं तो ब्लेड से वह उसका गला भी काट देगा. साथ ही ये भी कहा कि रेप का वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

आरोपी की धमकी से छात्रा इतनी डर गई कि उसने घर में रखे साढ़े 10 लाख रुपये अटैची से निकालकर धीरे-धीरे एक महीने के अंदर आरोपी को दे दिए. यह रुपये छात्रा के पिता ने बड़ी बेटी की शादी के लिए रखे थे. जब उन्होंने अटैची खाली देखा तो उनके होश उड़ गए. छात्रा के पिता ने घर में सबसे इस बारे में पूछा तो छात्रा ने उन्हें सारी बात बता दी.

इसके बाद छात्रा के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. छात्रा ने बताया कि अमन नामक लड़के ने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ हैवानियत की. फिर ब्लैकमेल करके पहले तो मां का मंगलसूत्र मंगवाया. पीड़िता ने बताया कि उसने मां का मंगलसूत्र चोरी करके अमन को दे दिया. लेकिन वह फिर उससे पैसों की डिमांड करने लगा. डिमांड पूरी न होने पर धमकी भी देने लगा. डर के मारे छात्रा ने घर में रखे साढ़े 10 लाख रुपये धीरे-धीरे करके आरोपी को दे दिए. छात्रा ने बताया कि इस पूरे मामले में अमन के दोस्त भी शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी अमन और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल अमन फरार है. उसकी और उसके साथियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement