Advertisement

कानपुर: हमास और इजरायल डिबेट के दौरान स्कूल में मचा बवाल, इजरायलियों का पक्ष लेने पर भड़की छात्राएं

कानपुर (Kanpur) के प्रतिष्ठित हडर्ड पब्लिक स्कूल में हमास और इजराइल युद्ध (Israel Hamas war) को लेकर डिबेट हुआ. लेकिन इस डिबेट के दौरान हंगामा हो गया. एक छात्रा ने जब कहा कि हमास ने पहले इजरायल पर हमला किया, फिर इजरायल ने हमास पर अटैक किया. बस ये सुनते ही विशेष वर्ग की कुछ छात्राएं भड़ गईं. उन्होंने कहा कि इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने प्रिंसिपल से भी माफी मांगने की डिमांड कर डाली.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

यूपी के कानपुर (Kanpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रतिष्ठित स्कूल में डिबेट के लिए छात्राओं को हमास-इजरायल के बीच छिड़े युद्ध (Israel Hamas War Debate) को लेकर टॉपिक दिया गया था. लेकिन इस डिबेट के दौरान 11वीं क्लास की कुछ छात्राओं ने हमास को लेकर किए गए जिक्र का विरोध करना शुरू कर दिया. यही नहीं, हमास का नाम लेने पर आपत्ति जताने वाली वर्ग विशेष की छात्राएं प्रिंसिपल की माफी पर अड़ गईं. उधर, बहस में हमास का जिक्र करने वाली छात्रा डरी हुई है और अब स्कूल नहीं आ रही है. 

Advertisement

दरअसल, शनिवार को हडर्ड हाईस्कूल में वाद-विवाद कराया गया था. टॉपिक था ‘युद्ध समस्याओं के समाधान से कहीं अधिक समस्याएं उत्पन्न करते हैं’. दो छात्राओं को पक्ष और दो को विपक्ष में बोलना था. इसमें कक्षा 11 की छात्राएं भाग ले रही थीं. तो वहीं, क्लास 6 से लेकर 12 तक के बच्चे श्रोता थे. प्रिंसिपल के मुताबिक, एक छात्रा ने अपने दो मिनट के भाषण की शुरुआत में कहा कि हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया. तमाम मासूम इजरायलियों की जानें चली गईं. इसके बाद इजरायल ने हमास पर हमला कर दिया.

उसने भाषण में महाभारत युद्ध का भी जिक्र किया. हमास के जिक्र पर वर्ग विशेष की छात्राएं भड़क गईं. उन्होंने कहा कि हमास के जिक्र से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. छात्रा माफी मांगे. सोमवार को वह छात्रा डर के कारण नहीं आई तो छात्राएं प्रिंसिपल से माफी मांगने की मांग करने लगीं. प्रिंसिपल को घेर कर माफी का दबाव बनाने की कोशिश की. प्रिंसिपल ने समझाया लेकिन वे हंगामा करती रहीं.

Advertisement

वायरल मैसेज के बाद बढ़ा विवाद

फिर सोमवार को दबाव बनाने में असफल रही छात्राओं के अभिभावकों में से किसी ने रात में एक मैसेज वायरल कर दिया. इसमें प्रिंसिपल व शिक्षिकाओं पर गुस्सा उतारा गया, आरोप भी लगाए. मंगलवार सुबह छात्राएं फिर माफी मांगने की जिद करने लगीं. कुछ देर में बाहरी लोग स्कूल पहुंच गए. हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और पूरा मामला समझा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है कि हमास के जिक्र पर विरोध की नौबत क्यों आई?

स्कूल प्रिंसिपल ने दी सफाई

वहीं, प्रिंसिपल ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ युद्ध को लेकर टॉपिक दिया था. न कि धर्म के एंगल से टॉपिक पर बहस करने को कहा था. सभी के अपने-अपने ओपिनियन होते हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है. सभी छात्राएं हमारी हैं. हमास के जिक्र पर इस तरह छात्राओं का भड़कना खुद हमारी समझ से परे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement