Advertisement

'गधा या बंदर नहीं हूं... चाहे तो इस्तीफा ले लो', पेशी के दौरान पुलिस पर भड़के सपा MLA

कानपुर कोर्ट में पेशी के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी से धक्कामुक्की हुई. गाड़ी में बैठते समय चिल्लाते हुए पुलिस पर जमकर बरसे और बोले कि मैं कोई जानवर... गधा या बंदर नहीं हूं जो इस तरह मेरे साथ व्यवहार करते हो. वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाने के बाद कानपुर कोर्ट उनकी पत्नी नसीम फूट-फूटकर रोने लगी.

पुलिस कस्टडी में सपा विधायक इरफान सोलंकी (फाइल फोटो) पुलिस कस्टडी में सपा विधायक इरफान सोलंकी (फाइल फोटो)
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जेल से पेशी पर कानपुर आए समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी ने पुलिस वालों पर अपना आपा खो दिया. पेशी के दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी से धक्कामुक्की हुई. गाड़ी में बैठते समय चिल्लाते हुए पुलिस पर जमकर बरसे और बोले कि मैं कोई जानवर... गधा या बंदर नहीं हूं जो इस तरह मेरे साथ व्यवहार करते हो.

Advertisement

कोर्ट की तारीख के दौरान हर बार सपा विधायक इरफान सोलंकी की कानपुर पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक होती रही है, लेकिन आज इरफान काफी गुस्से में लगे और पुलिस पर मीडिया के सामने ही बरस पड़े. इरफान सोलंकी ने कहा कि अगर चाहे तो यह मेरा इस्तीफा ले लें, मैं अभी देने को तैयार हूं लेकिन इस तरीके से मेरे साथ व्यवहार ना किया जाए.

वहीं सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाने के बाद कानपुर कोर्ट उनकी पत्नी नसीम फूट-फूटकर रोने लगी और कहा कि सरकार ने सभी को परेशान कर दिया है. नसीम सोलंकी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि महराजगंज जेल में भी उनकी मुलाकात नहीं होने दी जा रही है, पूरा परिवार परेशान हो चुका है, हम सभी थक चुके हैं.

सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम ने कहा कि महाराजगंज जेल में ठीक से मुलाकात नहीं हो रही, छोटी सी जाली से मुलाकात करवाते हैं, कानपुर कोर्ट में 5 मिनट की भी मुलाकात नहीं करने देते, क्या हम पति इरफान सोलंकी को त्याग दें, या फिर मरा हुआ समझ लें? रमजान आ रहे हैं, हमारी परेशानी योगी जी को नहीं दिखती क्या?

Advertisement

इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम ने कहा कि एक महिला के झूठ को योगीजी और सरकार सच मान रही है, सब झूठे केस हैं, योगी जी इनको छोड़ दीजिए. वहीं इरफान की आज कई मामलों में पेशी हुई और एफआईआर लिखने वाले पुलिसकर्मी की कोर्ट में गवाही हुई. इसके बाद इरफान सोलंकी की रिमांड को 29 मार्च तक बढ़ा दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement