Advertisement

UP: 7वीं की छात्रा से लेना था बदला, स्कूली लड़कियों ने बनाई फर्जी इंस्टा ID, लड़कों से की अश्लील चैटिंग

UP News: कानपुर में आठवीं की छात्रा ने अपने मोहल्ले की लड़की की इमेज खराब करने के लिए एक साजिश रची. उसने लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी (fake instagram id) बनाई, फिर लड़कों से अश्लील चैटिंग (obscene chatting) करने लगी. जब लड़के सातवीं की छात्रा को परेशान करने लगे तो शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत के बाद जांच में पूरा मामला सामने आ गया.

फेक ID से की अश्लील चैटिंग. (Representational image) फेक ID से की अश्लील चैटिंग. (Representational image)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

यूपी के कानपुर में आठवीं में पढ़ने वाली लड़की ने सातवीं की छात्रा की इमेज खराब करने के लिए एक साजिश रच डाली. लड़की ने अपनी दो सहेलियों के साथ मिलकर छात्रा की फेक इंस्टाग्राम आईडी (Fake ID) बनाई, फिर उसी आईडी से शोहदों से अश्लील चैटिंग (obscene chatting) की. जब यह मामला सामने आया तो शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने तीन लड़कियों व एक लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, कानपुर में किदवई नगर के रहने वाली लड़की किदवई नगर के प्रतिष्ठित स्कूल में सातवीं में पढ़ती है. उसी के मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की उसी स्कूल में आठवीं में पढ़ती है. आठवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने किसी बात को लेकर सातवीं की छात्रा ने बात करना बंद कर दिया था. इससे वह नाराज हो गई और बदला लेने की ठान ली. उसने अपनी दो सहेलियों के साथ मिलकर सातवीं की छात्रा की इमेज खराब करने की साजिश रच डाली.

यह भी पढ़ें: फेक आईडी से इंस्टाग्राम पर अपलोड किया टीचर का अश्लील वीडियो, BTech का छात्र गिरफ्तार

आठवीं की छात्रा ने सातवीं में पढ़ने वाली लड़की के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई. फिर इसी आईडी से उसने मोहल्ले के लड़कों से चैटिंग शुरू कर दी. इस चैटिंग में कुछ अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए मिलने की बात कही गई. 

Advertisement

इसके बाद लड़के सातवीं की छात्रा को स्कूल के बाहर आते-जाते परेशान करने लगे, जबकि उसे पता ही नहीं था कि हुआ क्या है. सातवीं की छात्रा ने अपनी मां को पूरी बात बताई. लड़की की मां स्कूल के पास पहुंची और एक लड़के को पकड़कर पूछताछ की तो वह लड़का इंस्टाग्राम पर की गई चैटिंग दिखाने लगा और कहने लगा कि लड़की ही मुझसे बात कर रही थी.

जिस छात्रा के नाम से आईडी बनी, उसके पास फोन ही नहीं

खास बात यह है कि सातवीं की छात्रा के पास फोन ही नहीं था. इसके बाद उसकी मां उसको लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची. पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत एफआईआर के आदेश दिए. किदवई नगर थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन छात्राओं और एक लड़के के खिलाफ आईटी एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं में केस दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement