Advertisement

Kanpur: 'तलाक-तलाक-तलाक', बस इतनी सी बात पर शाहरुख ने रुखसाना को दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के कानपुर में निकाह के 6 साल बाद शाहरुख नाम के युवक ने अपनी पत्नी रुखसाना को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसके शरीर में सफेद दाग हो गए हैं. शाहरुख के परिजनों ने पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाया था. रुखसाना ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है, जिस पर जांच के आदेश दिए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

भले ही तीन तलाक को लेकर कानून बन गया, लेकिन मामले रूक नहीं रहे हैं. ताजा मामला कानपुर में देखने को आया, जहां निकाह के 6 साल बाद शाहरुख नाम के युवक ने अपनी पत्नी रुखसाना को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसके शरीर में सफेद दाग हो गए हैं. शाहरुख के परिजनों ने पत्नी को छोड़ने का दबाव बनाया था.

Advertisement

यही वजह है कि शाहरुख ने अपनी बेगम को दरवाजे पर खड़े होकर ही तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोला और उसे छोड़कर चला गया जबकि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. रुखसाना अपने पति से न्याय पाने के लिए पति की फोटो लेकर दोनों बच्चों के साथ पुलिस कमिश्नर कानपुर के यहां फरियाद करने पहुंची है.

रुखसाना और शाहरुख की शादी 2016 में हुई थी. शाहरुख ने कोर्ट मैरिज करके निकाह किया था. शाहरुख कौशांबी का रहने वाला है और रुखसाना कानपुर के बेगम पुरवा की रहने वाली है. रुखसाना का कहना है शादी के बाद से ही ससुराल वाले मुझे पसंद नहीं करते थे, इसलिए मेरे पति मेरे साथ आकर मायके में ही रहने लगे.

रुखसाना ने आगे कहा कि धीरे-धीरे हमारे दो बच्चे हो गए, अब तक ठीक था, इधर मेरे शरीर में एकदम से सफेद दाग हो गया, जो चेहरे तक में फैल गया, इससे ससुराल वाले मेरे पति को भड़काने लगे, 30 नवंबर को अचानक मेरे पति कौशांबी से मेरे घर पर आए और दरवाजे पर खड़े होकर ही मुझे तीन तलाक दे दिया कि तेरे सफेद दाग हैं, तेरे साथ रहना मुश्किल है.

Advertisement

रुखसाना ने आरोप लगाया कि मैं बाबूपुरवा थाने एफआईआर लिखाने गई थी, लेकिन एफआईआर नहीं लिखी तो आज मैं अपने पिता के साथ पुलिस कमिश्नर के आई हूं, पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए गए हैं. एडीसीपी विजेंद्र का कहना है महिला ने तीन तलाक की एप्लीकेशन दी है, पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement