Advertisement

कानपुर: छात्र टॉयलेट में छुपा, सॉल्वर दे रहा था एग्जाम, पहचान मिलाने के लिए स्टूडेंट जैसी रखवाई थी दाढ़ी

Kanpur News: अभ्यर्थी ने अपनी जगह सॉल्वर को बैठा दिया और खुद जाकर बाथरूम में छुप गया. चेकिंग के दौरान जब सॉल्वर पर शक हुआ तो उसकी जांच हुई. जिसके बाद धोखाधड़ी का खुलासा हो गया.

कानपुर पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी  कानपुर पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

यूपी के कानपुर में पुलिस परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. अभ्यर्थी ने अपनी जगह सॉल्वर को बैठा दिया और खुद जाकर बाथरूम में छुप गया. चेकिंग के दौरान जब सॉल्वर पर शक हुआ तो उसकी जांच हुई. जिसके बाद धोखाधड़ी का खुलासा हो गया. पुलिस ने सॉल्वर और अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.   

Advertisement

मामला कानपुर के महाराजपुर इलाके के हाथीपुर का है. जहां इयान डिजिटल जोन-2 ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में दिल्ली पुलिस की भर्ती परीक्षा चल रही थी. सेंटर के अंदर सभी अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे थे, तभी शिवम नाम से परीक्षा दे रहे युवक के हाव-भाव देख सेंटर के इंचार्ज को कुछ शक हुआ. इसके बाद उन्होंने उससे पूछताछ की तो वो सकपका गया. 

शक होने पर ऐसे खुली पोल

वहीं, उसके पास मौजूद कागजजात को ढंग से जांचने पर पता चला वो एडिट करके बनाए गए हैं. शिवम की शक्ल से फोटो का मिलान भी नहीं हो रहा था. हालांकि, फोटो में जिस तरह अभ्यर्थी की दाढ़ी थी उसी तरह उसने भी दाढ़ी रखवा रखी थी. 

एग्जाम सेंटर के इंचार्ज विपिन द्विवेदी ने जब उस युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला वह शिवम नहीं है, बल्कि शिवम की जगह सॉल्वर बनकर परीक्षा दे रहा है. आरोपी का नाम आनंद कुमार है, जो बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला है. जबकि, शिवम शामली जिले से परीक्षा देने आया था. 

Advertisement

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

सेंटर के इंचार्ज ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आनंद को हिरासत में ले लिया. उसने बताया सेंटर के अंदर ही अभ्यर्थी शिवम भी मौजूद है. इसके बाद सेंटर के अधिकारियों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो शिवम टॉयलेट के अंदर छुपा मिला. जिसपर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 

शिवम ने कहा कि टॉयलेट में इसलिए छुपा था कि अगर कोई बड़ी बात होगी तो वह झट से आनंद की जगह आकर बैठ जाएगा. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था टाइट होने के चलते वो ऐसा नहीं कर पाया. आनंद के अचानक पकड़े जाने के बाद पूरा मामला खुल गया. 

गौरतलब है कि कानपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वरों के पकड़े जाने का कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही आइटीबीपी की परीक्षा में चार आरोपी फर्जी छात्र बनाकर फिजिकल टेस्ट देने पहुंच गए थे. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था.  इससे पहले हुई परीक्षा में भी कानपुर में कई सॉल्वर पकड़े गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement