Advertisement

घोड़े से उतरकर मंदिर में घुसा चोर, उखाड़ने लगा दानपात्र, आगे का दृश्य हैरान कर देगा, Video

यूपी के कानपुर में दो चोर घोड़े पर सवार होकर एक मंदिर में चोरी करने पहुंचे. इस दौरान एक चोर घोड़ पर बैठा रहा, वहीं दूसरा मंदिर में घुसकर दानपात्र उखाड़ने लगा. जब दानपात्र नहीं उखड़ा तो उसने मंदिर में इधर उधर देखा. इस दौरान कुत्ते भी भौंकने लगे. तभी पुजारी की नींद खुली और दो लोग चिल्लाते हुए भागे. उसी बीच चोर घोड़े पर सवार होकर भाग गया.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना. (Video Grab) सीसीटीवी में कैद हुई घटना. (Video Grab)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बर्रा थाना इलाके में चोर रात के समय घोड़े पर सवार होकर निकले और एक मंदिर के सामने रुके. इसके बाद एक चोर मंदिर में घुस गया, जबकि दूसरा घोड़े पर ही बैठा रहा. मंदिर में घुसा चोर मंदिर का दानपात्र उखाड़ने का प्रयास करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यूपी के कानपुर में घोड़े पर सवार होकर चोरी के प्रयास की ये घटना 20 दिसंबर को हुई. यहां बर्रा दो इलाके में राधा कृष्ण मंदिर है. दो चोर घोड़े पर बैठकर चोरी करने पहुंच इसी मंदिर के सामने पहुंचे. इस दौरान एक चोर घोड़े पर बैठा रहा, जबकि दूसरा उतरकर मंदिर की बाउंड्री फांदकर अंदर घुस गया.

यहां देखें वीडियो

इसके बाद चोर दानपात्र उखाड़ने की कोशिश करने लगा. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब चोर दानपात्र को उखाड़ने के लिए जोर लगा रहा था तो वहां मौके पर कई कुत्ते भी आ गए और भौंकने लगे.

इसी बीच पुजारी की नींद खुल गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग भागते हुए चोर को पकड़ने के आए. तब तक चोर मंदिर से निकला और घोड़े पर सवार होकर मौके से भाग गया. इसके बाद मंदिर के पुजारी ने सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

Advertisement

घटना को लेकर थानेदार ने क्या बताया?

इस मामले में थानेदार का कहना है कि मंदिर के पुजारी ने लिखकर दिया है कि मंदिर में चोरी का प्रयास हुआ है, कोई चोरी नहीं हुई है. फिर भी पुलिस चोरी का प्रयास करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि ये शायद किसी बारात में या किसी फंक्शन में घोड़ा लेकर गए होंगे, वहां से लौट रहे होंगे तो उन्होंने चोरी की कोशिश की. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि क्या ये आरोपी पहले भी कहीं घोड़े पर बैठकर चोरी करने जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement