Advertisement

खजाने के लालच में चोरों ने खोद डाला मंदिर, शिवलिंग के पास किया 6 फीट गहरा गड्ढा

कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में सैकड़ों साल पुराना पातालेश्वर मंदिर है. मान्यता है कि यहां का शिवलिंग पाताल तक गया है. लोग यह भी कहते हैं कि जब मंदिर बना होगा, तब इसके आसपास खजाना भी रहा होगा. इसी वजह से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

पातालेश्वर मंदिर घाटमपुर. पातालेश्वर मंदिर घाटमपुर.
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

यूपी के कानपुर में चोरों ने खजाने के लालच में पातालेश्वर मंदिर खोद डाला. शिवलिंग के बगल में चोर रात भर गड्ढा खोदते रहे. सुबह होने पर वहां से भाग गए. चोरों को कोई खजाना मिला है या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. उधर, लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

बताते चलें कि घाटमपुर क्षेत्र में सैकड़ों साल पुराना पातालेश्वर मंदिर है. मान्यता है कि यहां का शिवलिंग पाताल तक गया है. लोग यह भी कहते हैं कि जब मंदिर बना होगा, तब इसके आसपास खजाना भी रहा होगा. शायद इसी वजह से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

'रात में मंदिर के आसपास कोई नहीं रहता है'

लोगों ने बताया कि यह मंदिर गांव से बाहर बना है. रात में मंदिर के आसपास कोई नहीं रहता है. इसीलिए चोरों ने खजाने के लालच में पहले मंदिर के बाहर खुदाई की. वहां कुछ नहीं मिला तो शिवलिंग के पास 6 फीट गहरा गड्ढा खोद डाला. सुबह भक्तों के वहां पहुंचने से पहले चोर भाग गए. 

'पुलिस की टीमें चोरों की तलाश कर रही हैं'

शिवलिंग के पास खुदाई देखकर शिवभक्तों में आक्रोश है. गांव वालों की भारी भीड़ आसपास जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एसीपी रंजीत कुमार का कहना है ये काफी प्राचीन मंदिर है. शिवलिंग के बगल में खुदाई की गई है. गांव वालों की शिकायत पर पुलिस की टीमें चोरों की तलाश कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement