
यूपी के कानपुर में चोरों ने खजाने के लालच में पातालेश्वर मंदिर खोद डाला. शिवलिंग के बगल में चोर रात भर गड्ढा खोदते रहे. सुबह होने पर वहां से भाग गए. चोरों को कोई खजाना मिला है या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. उधर, लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
बताते चलें कि घाटमपुर क्षेत्र में सैकड़ों साल पुराना पातालेश्वर मंदिर है. मान्यता है कि यहां का शिवलिंग पाताल तक गया है. लोग यह भी कहते हैं कि जब मंदिर बना होगा, तब इसके आसपास खजाना भी रहा होगा. शायद इसी वजह से चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
'रात में मंदिर के आसपास कोई नहीं रहता है'
लोगों ने बताया कि यह मंदिर गांव से बाहर बना है. रात में मंदिर के आसपास कोई नहीं रहता है. इसीलिए चोरों ने खजाने के लालच में पहले मंदिर के बाहर खुदाई की. वहां कुछ नहीं मिला तो शिवलिंग के पास 6 फीट गहरा गड्ढा खोद डाला. सुबह भक्तों के वहां पहुंचने से पहले चोर भाग गए.
'पुलिस की टीमें चोरों की तलाश कर रही हैं'
शिवलिंग के पास खुदाई देखकर शिवभक्तों में आक्रोश है. गांव वालों की भारी भीड़ आसपास जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. एसीपी रंजीत कुमार का कहना है ये काफी प्राचीन मंदिर है. शिवलिंग के बगल में खुदाई की गई है. गांव वालों की शिकायत पर पुलिस की टीमें चोरों की तलाश कर रही हैं.