Advertisement

कानपुर देहात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, तीन घायल

कानपुर देहात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं. एक घटना भोगनीपुर की है. दूसरी घटना सट्टी थाना क्षेत्र की है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सूरज सिंह
  • कानपुर देहात,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, एक घटना भोगनीपुर की है. दूसरी घटना सट्टी थाना क्षेत्र की है.

पहला सड़क हादसा भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर दौलतपुर गांव के पास हुआ. यहां कानपुर की तरफ जा रहे डंपर को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में हमीरपुर निवासी ट्रक चालक 32 वर्षीय पप्पू की मौके पर मौत हो गई और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ सट्टी थाना क्षेत्र में दो बेटे अपने बीमार पिता को ऑटो में बैठाकर अस्पताल ले जा रहे थे. तभी ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, ऑटो पैसेंजर सुरजन सिंह ने भी हादसे में जान गंवा दी. वहीं, सुरजन सिंह के दोनों बेटे गोविंद और शिवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जैसे ही हादसा हुआ, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

दोनों ही मामलों में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement