Advertisement

Kanpur: सड़कों पर लेटकर करौली बाबा के आश्रम जा रहे 3 हजार लोग, बोले- इससे आएगी खुशहाली

यूपी के कानपुर में करौली बाबा संतोष भदौरिया के तीन हजार भक्तों ने पांच दिन की यात्रा शुरू की है. यह यात्रा 41 किलोमीटर लंबी है, जिसमें दंडवत होकर भक्त शहर की सड़कों पर जमीन पर लेट-लेटकर चलते दिखे. इनका कहना है कि अपने गुरु के कहने पर ये यात्रा निकाल रहे हैं. इससे देश में शांति होगी, हम स्वस्थ होंगे.

सड़कों पर लेटकर करौली बाबा के आश्रम जा रहे भक्त. सड़कों पर लेटकर करौली बाबा के आश्रम जा रहे भक्त.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक साल पहले करौली आश्रम (Karauli Ashram) के बाबा संतोष भदौरिया (Baba Santosh Bhadauria) उस वक्त चर्चा में आ गए थे, एक डॉक्टर ने आश्रम में सवाल पूछने पर मारपीट का आरोप लगाया था. अब एक बार फिर बाबा सुर्खियों में हैं. मंगलवार को करौली बाबा के 3 हजार से ज्यादा भक्तों ने कानपुर के सरसैया घाट से 41 किलोमीटर दूर करौली आश्रम तक अनोखी यात्रा शुरू की है.

Advertisement

करौली बाबा के ये भक्त दंडवत यात्रा निकाल रहे हैं. पूरे शहर में हर तरफ सड़क पर भक्त जमीन पर लेटकर चलते नजर आए. इन भक्तों का कहना था कि अपने गुरु संतोष भदौरिया के कहने पर ये यात्रा निकाल रहे हैं. इस दंडवत यात्रा से देश में शांति होगी और हम स्वस्थ होंगे. यह गुरु के लिए हमारी सेवा है.

यह भी पढ़ें: किसान नेता, मेडिकल चमत्कार और फर्जीवाड़े का कलाकार... पढ़ें कानपुर वाले करौली बाबा की पूरी कहानी

ये भक्त जिस तरह से जमीन पर लेटकर दंडवत यात्रा करते हुए करौली आश्रम के लिए निकले हैं, वहां तक पहुंचने में इनको पांच दिन लग जाएंगे. पांचों दिन ये सभी भक्त जमीन पर लेटकर ही अपनी यात्रा पूरी करेंगे. इस यात्रा में 70 साल की बुजुर्ग महिला से लेकर दस साल तक के बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विवादों में आने के बाद कानपुर वाले करौली बाबा का नया दांव, जानिए आश्रम में क्यों बंद है हवन

इन भक्तों के साथ करौली बाबा के आश्रम की तरफ से भी कुछ लोग चल रहे हैं. उनका कहना है कि बाबा के भक्तों की श्रद्धा है. इस यात्रा से उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा.

यह यात्रा सरसैया घाट से शुरू हुई थी. यात्रा के दौरान पुलिस बल भी साथ चल रहा है. इस यात्रा में शामिल भक्त छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश राजस्थान, बंगाल व दिल्ली जैसे प्रदेशों से आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement