Advertisement

Kanpur: हाइवे पर खड़े ट्रक में लगी भीषण आग, देखते ही देखते खाक हो गया सारा माल

यूपी के कानपुर (Kanpur) में हाइवे पर खड़े ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते धुएं का गुबार उठने लगा. इस दौरान हाइवे पर वाहन रुक गए, जिससे लंबा जाम लग गया. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को काबू किया, लेकिन तब तक ट्रक और उसमें लदा माल जल चुका था.

हाइवे पर ट्रक में लगी भीषण आग. हाइवे पर ट्रक में लगी भीषण आग.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

यूपी के कानपुर में हाइवे के किनारे खड़े ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते ट्रक में लदा सारा सामान खाक हो गया. आग लगने की घटना की जानकारी लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. जब तक फायर टीम मौके पर पहुंची, तब तक सारा सामान जल चुका था. इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना कानपुर में शनिवार को हुई. यहां नेशनल हाइवे पर एक ट्रक खड़ा था. उसमें अचानक किसी कारण से भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक लपटें और धुआं दिखाई दिया. लोगों ने देखा तो अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें: बीच सड़क चलती Maruti कार में लगी आग... जिंदा जल गया शख्स! Hybrid कार में आग लगने के क्या हो सकते हैं कारण?

लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची, तब तक ट्रक में लदा सारा माल जलकर खाक हो चुका था. इस दौरान रोड से निकलने वाले वाहन भी ठहर गए, जिसकी वजह से हाइवे पर कई किलोमीटर का जाम लग गया.

हरियाणा से वाराणसी जा रहा था ट्रक, पहुंचने से पहले हो गया हादसा

Advertisement

बताया जा रहा है कि जिस ट्रक में आग लगी, वह हरियाणा से वाराणसी जा रहा था. उस पर वायर लोड था. हाइवे से गुजरने वाले लोगों ने इस घटना के वीडियो बना लिए. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

सूचना के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया था. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement