Advertisement

कानपुर सब्जी विक्रेता सुसाइड केस: आरोपी दारोगा-सिपाही फरार, तलाश में जुटी पुलिस, निलंबन की कार्रवाई शुरू

Kanpur News: पुलिस अधिकारी ने बताया आरोपित पुलिसकर्मी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपित दारोगा और सिपाही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. इसके अलावा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

कानपुर में दारोगा और सिपाही पर लगे गंभीर आरोप कानपुर में दारोगा और सिपाही पर लगे गंभीर आरोप
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST

कानपुर में एक सब्जी विक्रेता ने चौकी इंचार्ज और सिपाही पर वसूली और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपनी जान दे दी. आत्महत्या के पहले उसने वीडियो बनाकर दो पुलिसवालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधिकारी सख्त हो गए हैं. वहीं, आरोपित फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. 

एडिशनल सीपी हरीशचंद्र ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपित दारोगा और सिपाही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. इसके अलावा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. डीसीपी की निगरानी में ये जांच हो रही है. आरोपी दारोगा सतेंद्र कुमार यादव और सिपाही अजय यादव पर जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement
मृतक दुकानदार और आरोपी दारोगा

पुलिस का ये भी कहना है कि अगर जांच में वसूली की बात साबित हुई तो धारा-386 आईपीसी की बढ़ोतरी भी होगी. इस मामले में दारोगा के कई ऑडियो भी वायरल हुए हैं, जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल किया है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपी पुलिसवालों के निलंबन के लिए निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख दिया है. एडिशनल कमिश्नर की माने तो जल्द ही दोनों का सस्पेंशन मंजूर हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- कानपुर: दारोगा बार-बार फ्री सब्जी ले जाता और पैसे भी छीन लेता... परेशान दुकानदार ने दे दी जान, VIDEO भी बनाया 

गौरतलब है कि दारोगा और सिपाही पर आरोप है कि वो मृतक सब्जी विक्रेता सुशील से ना सिर्फ पैसे छीन लेते थे बल्कि उसके साथ गाली-गलौज भी करते थे. पुलिसवालों की हरकतों से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने दारोगा और सिपाही के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस एफआईआर दर्ज जांच कर रही है. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है. क्योंकि, पीड़ित पक्ष का दावा है कि जब सब्जी विक्रेता सुशील दारोगा की शिकायत करने अधिकारी के पास पहुंचा तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिससे परेशान होकर उसने खौफनाक कदम उठा लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement