Advertisement

यूपी: अवैध संबंध के शक में पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति ने मूसल से पीटकर मौत के घाट उतारा! फिर पहुंचा थाने

कानपुर देहात में 40 साल की उपासना की पति अजय सचान ने मसाला पीसने वाले लोहे के मूसल से हत्या कर दी. आरोप है कि अजय ने अपनी पत्नी उपासना के सिर पर मूसल से कई वार किए जिससे वो लहूलुहान हो गई और बाद में उसने दम तोड़ दिया. 

कानपुर देहात में पति ने की पत्नी की हत्या (सांकेतिक फोटो) कानपुर देहात में पति ने की पत्नी की हत्या (सांकेतिक फोटो)
सूरज सिंह
  • कानपुर ,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक पति ने पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति ने थाने पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस अब आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां पटेल नगर का है. जहां आज (25 अगस्त) सुबह 40 साल की उपासना की पति अजय सचान ने मसाला पीसने वाले लोहे के मूसल से हत्या कर दी. आरोप है कि अजय ने अपनी पत्नी उपासना के सिर पर मूसल से कई वार किए जिससे वो लहूलुहान हो गई और बाद में उसने दम तोड़ दिया. 

हत्या के बाद अपने आप को पुलिस के हवाले किया 

हत्या करने के बाद आरोपी अजय ने थाने पहुंचकर खुद से पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया और अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. थाने में मौजूद पुलिसवालों ने जब इस घटना के बारे में सुना तो वो सन्न रह गए. इसके बाद पुलिस ने अजय को हिरासत में ले लिया और फौरन घटना स्थल की ओर रवाना हो गई. 

Advertisement

मृतका के परिजनों ने बताया कि 2002 में उपासना से अजय की शादी हुई थी. तब से ही वो उसे प्रताड़ित कर रहा था. इसमें अजय के घर वाले भी शामिल हैं. उपासना मकान के सबसे अलग ऊपर के कमरे में अकेली रहती थी. पति और उसकी मां नीचे के कमरे में रहते हैं. इस हत्या में कोई न फंसे इसलिए बाकी लोगों को 7 दिन पहले ही मकान से हटा दिया था. यह सब प्लानिंग अजय ने कर ली थी.  

वहीं, इस मामले में एसपी ने बताया की सुबह एक सूचना मिली थी कि भोगनीपुर कोतवाली में एक पति ने अपने पत्नी की लोहे के मूसल से पीटकर हत्या कर दी है. जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की. प्रथम दृष्टया हत्या की वजह परिवारिक कलह बताई जा रही है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. 
 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement