
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला की बेरहमी से हत्या करके उसके धड़ को बोरे में भरकर तालाब में फेंके जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी तब लगी, जब स्थानीय लोगों ने बोरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरे को खुलवाया तो उसमें महिला का धड़ मिला, जबकि हाथ और सिर गायब था. अभी महिला का सिर और हाथ नहीं मिल पाया है.
जानकारी के अनुसार कानपुर से हमीरपुर जाने वाली जीटी रोड पर रंजीतपुर गांव पड़ता है. इसी गांव के पास एक तालाब है, जो रोड से लगा हुआ है. इसमें तीन दिन से एक बोरा पड़ा हुआ था. लेकिन किसी का ध्यान नहीं गया. सोमवार को जब बदबू ज्यादा फैली तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब से बोरा निकलवाया.
यह भी पढ़ें: शराब पिलाकर पेचकस और बर्फ तोड़ने के सूजे से गोदकर युवक की हत्या, तीन दोस्त गिरफ्तार
महिला की अभी तक नहीं हो पाई है शिनाख्त
बोरा निकलवाने के बाद, जब उसको खोल कर देखा गया तो पुलिस भी हैरान हो गई. क्योंकि बोरे में एक महिला का धड़ बंद था. जबकि उसका सिर और हाथ नहीं था. उसके शरीर में जगह-जगह चोटें थीं. ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि हत्या करने के पहले उसकी बुरी तरह पिटाई की गई थी. जबकि पहचान छिपाने के लिए उसके सिर और हाथ को काटकर कहीं और फेंका गया होगा.
घाटमपुर के चौकी इंचार्ज धनंजय पांडे का कहना है कि तालाब सड़क से सटा हुआ है. ऐसे में उम्मीद है कि हत्या कहीं और की गई और उसको किसी गाड़ी से लाकर वहां फेंका गया होगा. घाटमपुर थाने में हाल फिलहाल में किसी भी महिला की गायब होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. ऐसे में जिले के सभी थानों से गुमशुदा लड़कियों- महिलाओं की रिपोर्ट तलब की गई है. इससे शव की पहचान होने में मदद मिलेगी.