Advertisement

कासगंज में BJP नेता ने SDM को जड़ा थप्पड़, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर अवैध खनन की जांच करने पहुंच एसडीएम को बीजेपी नेता ने थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

बीजेपी नेता ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़ बीजेपी नेता ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़
देवेश पाल सिंह
  • कासगंज,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अवैध खनन की जांच करने पहुंचे एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह और बीजेपी नेता चमन सेठ के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद बीजेपी नेता चमन सेठ ने एसडीएम (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

डीएम ने दिए जांच के आदेश

बताया जाता है कि एसडीएम कुलदीप सिंह अवैध खनन की रिपोर्ट्स के आधार पर जांच के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे. स्थानीय बीजेपी नेता चमन सेठ भरगेन के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने मौके पर पहुंचे एसडीएम के कामकाज पर आपत्ति जताई. जिससे दोनों के बीच नोकझोंक हो गई. इस दौरान अचानक चमन सेठ ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी: मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने का मामला, कोर्ट ने शिक्षक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

इस अप्रत्याशित घटना के बाद एसडीएम ने चमन सेठ की जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. यह जेसीबी मशीन अवैध खनन के लिए इस्तेमाल हो रही थी. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद कासगंज के जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दे दिए हैं. 

गुरुवार को हुई थी घटना 

मामले में एडीएम (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) राकेश पटेल ने बताया कि घटना गुरुवार को हुई थी.घटना का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच के संबंध में घटना का वीडियो मांगा गया है. एसडीएम और बीजेपी नेता को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. मामले में दोनों लोगों का बयान भी दर्ज किया जाएगा. इसके बाद रिपोर्ट डीएम (जिलाधिकारी) को भेजी जाएगी. 

Advertisement

इस घटना के बाद से जनपद कासगंज में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है और सभी की नजरें जांच की प्रक्रिया पर हैं. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या इस मामले में न्याय मिलेगा या फिर इसे राजनीतिक दबाव में दबा दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement