Advertisement

UP के कौशांबी में बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए घसीट ले गया स्कॉर्पियो सवार, हुई मौत

उतर प्रदेश के कौशांबी जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार करते समय एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल जा रहे थे.

कौशांबी में स्कॉर्पियो सवार ने बुजुर्ग को रौंदा कौशांबी में स्कॉर्पियो सवार ने बुजुर्ग को रौंदा
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

उतर प्रदेश के कौशांबी जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार करते समय एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग कई मीटर तक घसीटा गए. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस स्कॉर्पियो और चालक की तलाश कर रही है. हालांकि, अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है. घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के केसरिया गांव के मोड़ के पास की बताई जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस

बताया जाता है कि यहां सोमवार की शाम चरवा खास गांव के रहने वाले 60 वर्षीय श्रीलाल पुत्र सुकरू लाल की बेटी केसरिया गांव में ब्याही है. सोमवार की शाम वह बेटी से मिलने उसके घर जा रहे थे. दामाद मुन्नी लाल ने बताया कि सवारी वाहन से वह केसरिया मोड़ तक पहुंचे थे. इसके बाद मोड़ पर उतरकर पैदल सड़क पार कर रहे थे. तभी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनके ससुर को रौंद दिया.

दुर्घटना देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे. सूचना लगते ही मृतक की बेटी व उसके ससुराल वाले भी बदहवास हालत में घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

Advertisement

मामले में सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं, स्कॉर्पियो और चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही चालक और स्कॉर्पियो की पहचान कर ली जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement