Advertisement

गंगा मे नहाते समय बड़ा हादसा, एक ही परिवार के चार डूबे, 1 की मौत, 2 की तलाश जारी

बताया जा रहा है है कि जेके मिश्रा के पिता मनमोहन मिश्रा की 10 दिन पहले मौत हो गई थी. जिसमें आज शुद्ध कार्यक्रम के लिए परिवार सहित सभी लोग गए हुए थे, तभी गंगा में नहाते समय गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गंगा में नहाते समय बड़ा हादसा हो गया. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गहरे पानी में डूब गए. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उनको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक कि मौत हो गई, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच कर लापता युवकों की तलाश कर रही है. मामला कड़ाधाम थाना के बाजार घाट का है. सभी कड़ाधाम थाना के दारानगर के रहने वाले हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है है कि जेके मिश्रा के पिता मनमोहन मिश्रा की 10 दिन पहले मौत हो गई थी. जिसमें आज शुद्ध कार्यक्रम के लिए परिवार सहित सभी लोग गए हुए थे, तभी गंगा में नहाते समय गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे.

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह जेके मिश्रा और शिखर मिश्रा को गंगा से बाहर निकल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जेके मिश्रा ( 50 ) की मौत हो गई. जबकि जय जनर्दन मिश्रा और छोटू मिश्रा अभी लापता हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच कर लापता हुए दो लोगों की तलाश कर रही है. वहीं इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मामले में DSP अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चार लोग गंगा डूब गए थे, जिसमें 2 लोगों सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की मौत हो गई, एक सुरक्षित है, वहीं 2 लोगों की अभी तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement