Advertisement

कौशांबी में कंपोजिट स्कूल में गिरी आकाशीय बिजली, छात्रा और टीचर हुईं बेहोश

कौशांबी के कड़ा बीआरसी के एक कंपोजिट स्कूल में आकाशीय बिजली गिरी है. बच्चे इंटरवल होने के चलते अपनी क्लास रूम से बाहर थे. बिजली गिरने से सरकारी स्कूल की एक छात्रा व उसे बचाने की कोशिश में टीचर बेहोशकर जमीन पर गिर पड़ी. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा और टीचर हुई बेहोश आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा और टीचर हुई बेहोश
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही एक छात्रा और टीचर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. तुरंत ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद से इलाके में हड़ंकप मच गया. जानकारी मिलते ही एसडीएम सिराथू अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना.

Advertisement

वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. बता दें, मंगलवार को भी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा और धावड़ा गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में एक किशोर, दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हुई थी. अबतक जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 5 मौत हो चुकी है. 

जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच की मौत 

करारी थाना क्षेत्र के सल्लहा गांव में 11 वर्षीय संजीत कुमार खेत में था.  उसी दौरान बारिश होने लगी और वो महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तभी आकाशीय बिजली गिरी और वो इसकी चपेट में आ गया. संजीत की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर मौजूद 65 वर्षीय छोटेलाल गंभीर रूप से झुलस गए. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा खास गांव की गंगादेई (55) खेत में धान की रोपाई कर रही थी. तभी बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

सिराथू तहसील के कड़ा बीआरसी के मलाक निदुरा गांव के कंपोजिट विद्यालय व सरसवां ब्लाक के अंधावा गांव के कंपोजिट विद्यालय में आकाशीय बिजली गिरी है. स्कूल में बच्चे इंटरवेल होने के चलते क्लास रूम से बाहर थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और कक्षा 5 में पढ़ने वाली नंदिनी उसकी चपेट में आई. साथ ही शिक्षिका प्रीति सिंह भी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. दोनों को कड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया. 

छात्रा और टीचर बेहोश होकर जमीन पर गिरीं

बताया जा रहा है कि स्कूल के बिजली के उपकरण खराब हैं. जिसके चलते बड़ा नुकसान नहीं हुआ. ऐसे ही सरसवां ब्लाक के अंधावा गांव के कंपोजिट में भी आकाशीय बिजली गिरी और शिखा देवी नाम की महिला झुलस गई. इस मामले में SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने दो लोगो की मौत हुई है. दो घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement