Advertisement

UP: झाड़फूंक से इलाज की आड़ में कराया जा रहा था हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, दो आरोपी गिरफ्तार

कौशांबी के अकबराबाद में झाड़फूंक के बहाने लोगों का इलाज करने, फिर उनका धर्मान्तरण कराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरोह के तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में धर्मान्तरण कराने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इसके पहले भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है. इन सभी के खिलाफ अकबराबाद स्थित गुहौली गांव के चौकीदार ने तहरीर देकर FIR दर्ज करवाई थी. आरोप लगाया था कि ये लोग भोली- भाली जनता का झाड़फूंक के बहाने धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं.

Advertisement

अकबराबाद निवासी महेंद्र तिवारी ने सराय अकिल कोतवाली में 27 जून को मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर के मुताबिक, गांव में रामचंद्र पाल, गुलब्बो, ननका, पन्ना, अठरहा मवई निवासी गोविंद और पिपरी के रसूलपुर निवासी गुलबदन सहित कई अज्ञात लोग हर सोमवार को चंगाई सभा का आयोजन करते हैं.

फिर इस सभा में लोगों की बिमारियों को झाड़फूंक से दूर करने का झांसा देकर पहले तो उनका इलाज करने का ढोंग करके हैं. फिर उन्हें हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डालते हैं. कई लोगों को तो वे इस तरह शिकार भी बना चुके हैं. वहीं, कई लोगों को पैसों का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाते हैं.

मामले में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि गोविंद, गुलबदन पाल और अभिषेक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन ननका और पन्ना को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement