Advertisement

पाइप तोड़ने के आरोप में पेड़ से बांधा, रोता रहा लड़का...नाबालिग पर जुल्म का वीडियो वायरल

कौशांबी जिले में एक नाबालिग युवक को तालिबानी सजा देना का मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने पाइप तोड़ने का आरोप लगाकर नाबालिग लड़के को पेड़ से बांध दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है.

नाबालिग पर जुल्म का वीडियो वायरल नाबालिग पर जुल्म का वीडियो वायरल
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक नाबालिग युवक को तालिबानी सजा देना का मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने पाइप तोड़ने का आरोप लगाकर नाबालिग लड़के को पेड़ से बांध दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने ऐसा करने वाले दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

घटना करारी थाना क्षेत्र के सल्लहा गुवारा तैयबपुर की है. गांव निवासी फूल चंद्र पासी ने करारी थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनका बेटा 15 साल का अंकित कुमार 9 जनवरी को सुबह 10 बजे अपने साथियों के साथ पड़ोसी गांव खरगू का पूरा में खेलने गया हुआ था. इस दौरान गांव के नन्हू यादव ने अंकित कुमार पर पाइप तोड़ने का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया और उसे रस्से के सहारे पेड़ से बांध दिया. 

Advertisement

लड़के पर हुए जुल्म का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में  आई. वीडियो में नाबालिग अंकित चिल्ला रहा है. वह खुद को छोड़ने की भीख मांगता दिख रहा है. इस दौरान पास में खड़े मौजूद किसी अज्ञात ने शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सीओ सदर शिवांक सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें नाबालिग पेड़ से बांधा हुआ है. मामले को संज्ञान में लिया गया. साथ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement