Advertisement

कौशांबी ट्रिपल मर्डर: पीड़ित परिवार से मिले चिराग पासवान, दिया मदद का आश्वासन

Kaushambi Triple Murder: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रिपल हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सांत्वना के साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद चिराग पासवान. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद चिराग पासवान.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान उत्तर प्रदेश के कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने ट्रिपल हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सनातन धर्म पर दिए गए बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि शर्म आती है कि 21वीं सदी में भी लोग जात-पात के नाम पर राजनीति करते हैं. 

Advertisement

सनातन धर्म को लेकर चिराग पासवान ने कहा, 'मैं 21वीं सदी का पढ़ा-लिखा युवा हूं. मैं आज की तारीख में अपने वैज्ञानिकों पर गर्व करता हूं. वो चांद ही नहीं सूरज तक पहुंच रहे हैं. मैं अपने जवानों पर गर्व करता हूं. वो देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हैं. मैं अपने प्रधानमंत्री पर गर्व करता हूं'.

मीडिया के बहिष्कार किए जाने के पर बोले- चिराग पासवान

विपक्ष द्वारा मीडिया के बहिष्कार किए जाने के सवाल पर चिराग ने कहा कि यह अघोषित आपातकाल के तौर पर है. अगर मीडिया के साथी आपसे आपके मन मुताबिक सवाल नहीं करेंगे तो आप उनको बायकॉट कर देंगे? यह कहां का लोकतंत्र है? मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. यहां आप सब साथी मौजूद हैं. कुछ साथी मुझसे मेरे हिसाब के सवाल पूछेंगे. कई बहुत ज्वलंत सवाल पूछेंगे. जो पूछा जाना किसी भी जनप्रतिनिधि से जरूरी है. 

Advertisement

कौशांबी के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव में हुआ था ट्रिपल मर्डर

बता दें कि 15 सितंबर को कौशांबी के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव में होरीलाल, उसकी 22 साल की बेटी ब्रिजकली और 26 साल के दामाद शिवसरन की सोते समय धारदार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement