Advertisement

कौशांबी: ट्रिपल मर्डर में 2 गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश में जुटीं पुलिस की 8 टीमें

कौशांबी में जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें लगाई गई हैं. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मृतक ब्रिजकली और शिवसरन की फाइल फोटो. मृतक ब्रिजकली और शिवसरन की फाइल फोटो.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जमीनी विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव की है. यहां रहने वाले 60 साल के होरीलाल का गांव के ही विनोद से जमीन का विवाद चल रहा था. शुक्रवार सुबह होरीलाल, उसकी 22 साल की बेटी ब्रिजकली और 26 साल के दामाद शिवसरन की सोते समय धारदार हथियार और गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से गुस्साए लोगों ने आरोपियों समेत कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

मौके पर पहुंचे एडीजी, कमिश्नर और आईजी

ट्रिपल मर्डर और आगजनी की जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. काफी प्रयास और समझाने बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इसी बीच प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर विजय विश्वास पंत और आईजी चंद्रप्रकाश मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात की.

बेटे की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ FIR

पुलिस ने मृतक के बेटे सुभाष पासी की तहरीर पर गुड्डू यादव, अमर सिंह, अमित सिंह, अरविंद सिंह, अनुज सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेश और अजित के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की. अमित और अमर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमों को लगाया गया है.

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रिपल मर्डर मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित पक्ष ने एफआईआर में 8 लोगों को नामजद किया है. इसमें अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए आठ टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement