Advertisement

UP: 15 साल की बेटी पर डाली बुरी नजर, तांत्रिक के घर के बाहर ही मां ने दे दी जान

कौशांबी में एक तांत्रिक ने विवाहित से कई बार रेप किया. वो भी यह बोलकर कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारे पति को झाड़-फूंक करके मार डालूंगा. इसके बाद उसने महिला की 15 साल की बेटी को भी किडनैप करके बंधक बना लिया. वह उसके साथ भी रेप करना चाहता था. परेशान होकर महिला ने तांत्रिक के घर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. रविवार को एक महिला ने तांत्रिक घर के दरवाजे पर जहर खाकर अपनी जान दे दी. मामला पिपरी थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनीं गांव का है. दरअसल, यहां एक तांत्रिक कई दिनों तक विवाहिता को धमकी देकर उससे रेप करता रहा. जब महिला ने पुलिस से मदद मांगी तो उसकी किसी ने भी नहीं सुनी.

Advertisement

तंग आकर महिला ने तांत्रिक के ही घर के बाहर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी का ससुराल पूरामुफ़्ती गांव में है. बेटी का पति अक्सर बीमार रहता था. कई जगह उसका इलाज करवाया गया. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.

इसके बाद एक रिश्तेदार ने महिला के निजामपुर पुरैनी के तांत्रिक राजू पासी (तांत्रिक ) के बारे में बताया. महिला उस तांत्रिक के पास पति को लेकर पहुंची. झाड़-फूंक के बाद महिला के पति को काफी आराम मिला. जिसके चलते तांत्रिक रोज उन्हें अपने पास बुलाने लगा. 5 दिन बाद तांत्रिक ने महिला से कहा कि उसे उसके (तांत्रिक) साथ शारिरिक संबंध बनाने पड़ेंगे, तभी उसका पति ठीक होगा.

Advertisement

महिला ने इसका विरोध किया तो तांत्रिक उसे धमकाने लगा. बोलने लगा कि मैं तंत्र-मंत्र से तुम्हारे पति को मार डालूंगा. महिला ने फिर डर के मारे उसके साथ शारिरिक संबंध बना लिए. लेकिन बाद में तांत्रिक ने कहा कि महिला बेटी जो कि 15 साल की है, उसे भी उसके (तांत्रिक) साथ फिजिकल रिलेशन बनाने पड़ेंगे. यह सुनते ही महिला ने कहा कि वह ऐसा कभी नहीं होने देगी.

पीड़िता ने फिर 19 जून को आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया. मृतका की मां का आरोप है कि उनकी बेटी की FIR पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. उधर तांत्रिक उसे रोज परेशान करने लगा. तांत्रिक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर महिला की बेटी को अगवा कर लिया और अपने पास बंधक बनाकर रख लिया.

महिला ने फोन करके पुलिस से मदद मांगी
महिला ने थाने में इसे लेकर पुलिस को फोन किया और मदद मांगी. लेकिन उसे लगा कि शायद पहले की ही तरह पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी. इसलिए वह रविवार के दिन अपनी बेटी को तांत्रिक के चंगुल से आजाद करवाने के लिए उसके घर जा पहुंची. वहां उसकी तांत्रिक और उसके भाइयों के साथ बहस हो गई. जिसके बाद महिला ने तांत्रिक के दरवाजे के सामने ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एफआईआर में तांत्रिक राजू, उसके 3 भाई विजय, अमर और सुरेन्द्र सिंह नामजद आरोपी बनाए गए हैं.  वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. एएसपी समर बहादुर ने बताया कि इस मामले में लव एंगल भी सामने आया है. पता चला है कि महिला का तांत्रिक से अफेयर था. लेकिन इस बात की अभी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement