Advertisement

स्पीड में दौड़ती बाइक पर खड़ा हो गया युवक... खतरनाक स्टंट का Video देख पुलिस ने लिया एक्शन, काटा चालान

यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में एक युवक रोड पर दौड़ती बाइक की सीट पर खड़ा हो गया. पीछे से दूसरे वाहन पर चल रहे किसी युवक ने इस मामले का वीडियो बनाया. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए चालान काटा है.

बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता युवक. (Video Grab) बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता युवक. (Video Grab)
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

UP News: बाइक या कार चलाते हुए जान हथेली पर लेकर स्टंट करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसे जानलेवा स्टंट देख आम लोग सहम जाते हैं, लेकिन युवक इससे बाज नहीं आते. आए दिन हादसे भी होते हैं, फिर भी सबक नहीं लेते. ऐसा ही मामला यूपी के कौशांबी जिले से सामने आया है.

कौशांबी (Kaushambi) में कानपुर-प्रयागराज हाइवे का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है. यह वीडियो संदीपन घाट थाना क्षेत्र का है. युवक चलती बाइक पर खड़े होकर कर स्टंट करते दिख रहा है. वहीं सड़क पर चल रहे किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने इस बाइक का 3500 रुपये का चालान काट दिया, जिस पर खड़े होकर युवक स्टंट कर रहा था. पुलिस अब युवक तलाश में जुट गई है.

यहां देखें Video

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक पर दो युवक सवार हैं. एक युवक बाइक चला रहा है तो दूसरा युवक पीछे सीट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. वायरल वीडियो 8 अगस्त का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के जाल में फंसा Spiderman!  कार के बोनट पर कर रहा था स्टंटबाजी, VIDEO

पुलिस ने वीडियो की जांच की तो पता चला कि बाइक पवन कुमार के नाम से दर्ज है. इस मामले में संदीपन घाट थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3500 सौ रुपये का चालान काटा है. कौशांबी पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडर x पर पोस्ट करते हुए बाइक पर स्टंट करने वाले युवक के विरुद्ध कार्रवाई की जानकारी दी, जिसमें 3500 रुपये चालान की बात कही गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement