
मेरठ के सौरभ मर्डर केस में अब नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान की मां पर भी पुलिस को जांच में कई नई जानकारी मिली है. मीडिया के सामने आकर रो-रोकर अपनी कातिल बेटी के लिए फांसी की मांग करनी वाली कविता रस्तोगी मुस्कान की सौतेली मां है. सौरभ के परिजनों द्वारा पैसों को लेकर मुस्कान के घर वालों पर लगाए गए सभी आरोपों की भी जांच शुरू हो गई है.
जिस मां ने अपने दामाद की मौत पर आंसू बहाए, इंसाफ की गुहार लगाई, वही अब सवालों के घेरे में है. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ के पास करीब 6 लाख रुपये थे, जिसमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे. पुलिस के अनुसार चौंकाने वाली बात यह है कि मुस्कान की मां के अकाउंट में भी पैसे भेजे गए थे. इससे पहले भी कब-कब और कितने पैसे भेजे गए, इन पैसों का कहां इस्तेमाल हुआ, ऐसे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.
दोनों को रिमांड पर लेने की कोशिश
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि मुस्कान और साहिल को रिमांड लिया जाएगा . दो टीमें बनाई गईं हैं, जो चार्जशीट फाइल करेगी . एसपी सिटी ने बताया कि सारे सबूत जुटाए जा रहे हैं. जहां-जहां से इन्होंने शॉपिंग की थी. सब जगह पूछताछ हो रही है. सभी चीज चिन्हि्त कर ली गई हैं. दोनों मेरठ से बाहर कब-कब और कहां-कहां गए थे, शिमला में कहां गए थे, इसकी जानकारी भी की जा रही है . उनके फोन की जांच हो रही है. पूरी प्लानिंग से मर्डर किया गया था. मुस्कान और साहिल ने गुमराह करने की भी बहुत कोशिश की. यह भी पूछताछ की जाएगी के यह बॉडी का क्या करने वाले थे. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे विवेचना का पार्ट बनाया जाएगा.
सौरभ के भाई ने लगाए कई गंभीर आरोप
वहीं सौरभ के भाई बबलू ने बताया कि कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था. बबलू ने बताया कि सौरभ ने मुस्कान के परिजनों के अकाउंट में पैसे डाले थे, जिसकी पूरी जांच होनी चाहिए. बबलू ने बताया कि मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के पैसे से ही मकान खरीदा है. सौरभ के पैसे से ही आईफोन तक खरीदा गया है. बबलू का कहना है कि हम साहिल को नहीं जानते. पहली बार शक्ल देखी है.
बबलू ने बताया कि सौरभ के लंदन जाने से पहले मुस्कान किसी के साथ फरार हुई थी. मुस्कान हीरोइन बनने के लिए भी फरार हुई थी. इसके बाद हमने सौरव से तलाक के लिए केस फाइल कराया था. लेकिन तलाक नहीं हो पाया था. उसने बताया कि सौरभ तीन तारीख को भी खाना घर से ही लेकर गया था. बबलू का दावा है की मुस्कान के माता-पिता भी पूरे हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं. मुस्कान के तो घर में भी खाने पीने के लाले पड़े हैं. मुस्कान के पिता किसी सर्राफ के यहां पहले नौकरी करते थे.
कैसे हुआ था खौफनाक मर्डर
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम के मुताबिक, 3 मार्च की रात मुस्कान ने अपने पति सौरभ को खाने में नशे की गोली देकर बेहोश किया. फिर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया. इसके बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए, जहां इन्होंने होटल में ठहरकर मौज-मस्ती की. जब पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
लंबे समय से चल रहा था अफेयर
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुस्कान और साहिल का अवैध संबंध 2019 से चल रहा था. 2021 में जब सौरभ को इसकी भनक लगी, तो उसने तलाक के लिए अर्जी दी थी. हालांकि, परिवार के दबाव में दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ. 2023 में सौरभ लंदन चला गया, जहां वह एक बेकरी में काम करता था. 24 फरवरी को वह भारत लौटा और अगले ही दिन मुस्कान और साहिल ने उसे मारने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. आखिरकार, 3 मार्च को पूरी योजना के साथ उसकी हत्या कर दी गई.
मुस्कान की मां ने बेटी के लिए मांगी फांसी
मुस्कान की मां ने आजतक से रोते हुए कहा था कि सौरभ बहुत अच्छा इंसान था, वह उनकी बहुत इज्जत करता था. उन्होंने यह भी कहा था कि मुस्कान को उसके गुनाह की सजा मिलनी चाहिए और उसे फांसी दी जानी चाहिए. मुस्कान की मां ने कहा था कि सौरभ हमारी केयर करता था, हमें बहुत मानता था, हमारी सारी बातें सुनता था. मां का कहना था कि वैसे तो वह मुसकान जो कहती थी वह वहीं करता था लेकिन हमें बहुत इज्जत देता है. मां ने रोते हुए कहा कि सौरभ को न्याय मिलना चाहिए, मुस्कान को तो फांसी होनी चाहिए. मां ने कहा कि उसने यह सब कर दिया है तो हमने उससे कहा कि हम उसका साथ नहीं देंगे.