Advertisement

'सैलरी और ATM तक पर था सुसराल वालों का कब्जा...', केंद्रीय विद्यालय की टीचर अन्विता शर्मा की मौत पर बोले पिता

Ghaziabad News: पिता अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी अन्विता की शादी में 26 लाख रुपए खर्च किए थे और दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार भी दी थी. इसके बावजूद ससुरालवाले लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे और अन्विता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. 

KVS की टीचर ने किया सुसाइड. (फाइल फोटो) KVS की टीचर ने किया सुसाइड. (फाइल फोटो)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 19 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. केंद्रीय विद्यालय (KVS) दल्लूपुरा, दिल्ली में कार्यरत शिक्षिका अन्विता शर्मा (30) ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति गौरव कौशिक और ससुर सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सास मंजू शर्मा से पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा की गंभीर समस्या को एक बार फिर उजागर किया है.

Advertisement

अन्विता का विवाह 8 दिसंबर 2019 को मैक्स अस्पताल में डॉक्टर गौरव कौशिक से हुआ था. अन्विता के पिता अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी में 26 लाख रुपए खर्च किए थे और दहेज में स्विफ्ट डिजायर कार भी दी थी. इसके बावजूद ससुरालवाले लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे और अन्विता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. 

अनिल शर्मा के आरोपों के अनुसार, उनकी बेटी सरकारी शिक्षिका होने के बावजूद आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं थी. उसका वेतन, चेकबुक और एटीएम कार्ड ससुरालवालों के कब्जे में थे. जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच की गई.

परिवार का आरोप है कि 16 मार्च 2025 को गौरव, सुरेंद्र और मंजू ने अन्विता को बुरी तरह प्रताड़ित किया. इस उत्पीड़न से आहत होकर अन्विता ने एक सुसाइड नोट लिखा और फांसी लगा ली. दोपहर करीब 1:30 बजे उसे गंभीर हालत में वसुंधरा के Le-Crest अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अन्विता की मौत ने उसके तीन वर्षीय बेटे को अनाथ कर दिया है.

Advertisement

अन्विता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गौरव कौशिक, सुरेंद्र शर्मा और मंजू शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 85, 115(2), 352, 80(2) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं 3 व 4 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि सास मंजू शर्मा से पूछताछ जारी है.

ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, ''मामले की गहन जांच की जा रही है. मृतका के परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी पति गौरव कौशिक और उसके पिता सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. सास की भूमिका की भी जांच की जा रही है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement